Last Updated:November 03, 2025, 17:53 IST
Bihar Chunav Raghopur Assembly Seat : बिहार की सियासत में लालू यादव के दोनों बेटों - तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के बीच अब राजनीतिक दूरी खुलकर मंच पर दिखने लगी है. महुआ और राघोपुर की जमीन पर भाई-भाई आमने-सामने हैं. एक ओर तेजस्वी पार्टी अनुशासन का पाठ पढ़ा रहे हैं तो दूसरी ओर तेजप्रताप जनता की अदालत में पार्टी लाइन से अलग अपनी ताकत आजमा रहे हैं. महुआ में तेजस्वी की बयानबाजी पर तेजप्रताप ने राघोपुर में जाकर जवाब दिया.
राघोपुर के चकसिकंदर में तेज प्रताप यादव ने बड़ी सभा को संबोधित किया. पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में प्रचार चरम पर है, लेकिन इस बार सबसे ज्यादा चर्चा लालू यादव परिवार की सियासी जंग को लेकर हो रही है. जहां एक ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महुआ में अपने उम्मीदवार मुकेश रौशन के समर्थन में सभा कर कार्यकर्ताओं से कहा कि “पार्टी सबसे बड़ी होती है, किसी भ्रम में न रहें,” वहीं अगले ही दिन बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने राघोपुर में पलटवार कर दिया. राघोपुर के चकसिकंदर में आयोजित सभा में तेजप्रताप ने अपने प्रत्याशी प्रेम कुमार के पक्ष में प्रचार करते हुए कहा- “पार्टी नहीं, जनता सबसे बड़ी होती है. जनता जनार्दन ही सरकार बनाती है, वही सब कुछ तय करती है.” तेजप्रताप यहीं नहीं रुके, उन्होंने छोटे भाई तेजस्वी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि “यहां के विधायक ने कोई काम नहीं किया है, बस जनता को भरमाने और लूटने का काम किया है.”
लालू के लालों की सियासी जंग हुई तेज
तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव की शिक्षा और शैली पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि “हमारा उम्मीदवार पढ़ा-लिखा है और लंबा-चौड़ा वादा नहीं करता, बल्कि जो कहता है, वही करता है.” सभा के दौरान तेजप्रताप ने एक बड़ा ऐलान भी किया कि अगर उनके प्रत्याशी जीतते हैं तो “राघोपुर में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा, ताकि इलाज के लिए किसी को पटना नहीं जाना पड़े.”
राघोपुर में तेजप्रताप का बड़ा एलान
तेजप्रताप यादव ने कहा कि हमारे लिए दोनों महुआ और राघोपुर विधानसभा क्षेत्र की आदरणीय जनता जनार्दन परिवार के समान है. मुझे पूरा विश्वास है कि यहां की जनता मालिक जनशक्ति जनता दल को भरपूर आशीर्वाद देने जा रही है. साथ ही हम राघोपुर विधानसभा क्षेत्र की आदरणीय जनता जनार्दन से यह वादा करते हैं कि यहां की सभी बुनियादी सुविधाओं सहित बेहतर विकास करने का काम करेंगे.
लालू यादव परिवार की सियासी जंग में तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव आमने-सामने, बयानबाजी ने आरजेडी में नेतृत्व संघर्ष उजागर किया.
लालू यादव परिवार में सियासी महाभारत!
तेजप्रताप यादव ने राघोपुर में चुनावी मंच से अपने पुराने गिले-शिकवे भी दोहराए. उन्होंने कहा, “कुछ जयचंद लोगों ने मुझे पार्टी से बाहर करवाया क्योंकि उन्हें डर था कि बिहार में दूसरा लालू यादव पैदा हो गया है.” उन्होंने जनता से अपील की कि “बहरूपियों के फेर में मत पड़िए, नहीं तो पांच साल पछताना पड़ेगा.”
तेजप्रताप ने दिया जवाब-जनता सबसे बड़ी
तेजस्वी और तेजप्रताप की लगातार हो रही इन सभाओं ने यह साफ कर दिया है कि आरजेडी के भीतर भाई-भाई की जंग अब खुलकर सामने आ गई है. महुआ और राघोपुर, दोनों सीटें लालू परिवार की सियासत का केंद्र मानी जाती हैं. जहां तेजस्वी इस बार पार्टी अनुशासन की बात कर रहे हैं, वहीं तेजप्रताप ‘जनता सर्वोपरि’ के नारे के साथ खुद को असली लालूवादी बताने में जुटे हैं.
तेजप्रताप के पलटवार के सियासी सबब
राजनीति के जानकारों का मानना है कि यह जंग महज दो भाइयों के बीच नहीं बल्कि आरजेडी के भीतर नेतृत्व संघर्ष की झलक है. तेजस्वी यादव जहां पार्टी संगठन और गठबंधन की राजनीति के सहारे आगे बढ़ना चाहते हैं, वहीं तेजप्रताप अपनी अलग राजनीतिक पहचान बनाने के लिए हर सीमा तोड़ने को तैयार हैं.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
First Published :
November 03, 2025, 17:53 IST

7 hours ago
