Last Updated:November 03, 2025, 20:49 IST
Telangana Bus Accident: हैदराबाद-बीजापुर हाईवे पर सोमवार सुबह हुए भीषण हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई. हादसे में तीन बहनों, एक मां-बेटे और कई परिवारों की जिंदगियां खत्म हो गईं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पूरी तरह कुचल गई.
तेलंगाना बस हादसे में एक ही परिवार की तीन बेटियों की मौत. तेलंगाना में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं. हैदराबाद-बीजापुर हाईवे पर हुई इस टक्कर में 19 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा इतना भयानक था कि लोगों को पहचान पाना भी मुश्किल हो गया. मरने वालों में कॉलेज की तीन बहनें, एक मां और उसका तीन महीने का बच्चा, और एक पिता शामिल थे जो बस से काम पर जा रहे थे.
रंगारेड्डी जिले के तांडूर कस्बे के रहने वाले येलैया गौड़ का घर अब सन्नाटा बोल रहा है. येलैया ट्रक चलाते हैं. उनकी तीन बेटियां, तनुषा, साई प्रिया और नंदिनी, हैदराबाद में पढ़ाई कर रही थीं. कुछ दिन पहले ही घर आई थीं क्योंकि उनकी बड़ी बहन अनुशा की शादी थी.
सप्ताहांत में वे एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आई थीं. रविवार की रात जब वो हैदराबाद लौटने लगीं, तो पिता ने कहा था, “आज मत जाओ, सोमवार सुबह जल्दी निकल जाना.” लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था. गौड़ ने रोते हुए कहा, “जब मैं उन्हें बस में छोड़ने गया, किसी ने कहा कि बस की हालत ठीक नहीं लग रही. लेकिन फिर भी भेज दिया. अब तीनों चली गईं… मैं क्या करूंगा अब?”
मां-बेटे की लाशें एक-दूसरे की बाहों में मिलीं
हादसे में 33 साल की सलीहा बेगम भी अपने तीन महीने के बेटे के साथ मारी गईं. वो हैदराबाद अपने दादा-दादी से मिलने जा रही थीं. सफर छोटा था, पर मंजिल तक पहुंचने से पहले ही जिंदगी खत्म हो गई.
जब राहत-बचाव टीम ने मलबा हटाया, तो सलीहा अपने बच्चे को सीने से लगाए मिलीं. ऐसा लग रहा था जैसे आखिरी वक्त में भी वो अपने बच्चे को बचाने की कोशिश कर रही थीं. ये तस्वीर हर किसी की आंखें नम कर गई.
जिस ट्रेन को मिस किया, वही मौत की वजह बनी
इस हादसे में एक और कहानी दिल तोड़ देने वाली है. एन हनुमंथु नाम के शख्स को हैदराबाद किसी काम से जाना था. उनकी ट्रेन छूट गई, तो उन्होंने बस पकड़ ली. लेकिन ये सफर उनकी आखिरी यात्रा बन गया.
हनुमंथु के 10 साल के बेटे विवेक को जब हादसे की खबर मिली, तो वो घटनास्थल पर पहुंचा और फूट-फूटकर रो पड़ा. उसके आंसू देखकर वहां मौजूद लोग भी खुद को संभाल नहीं पाए.
मौत से भरी वो सड़क, जो हर रोज सैकड़ों सफर देखती है
हैदराबाद-बीजापुर हाईवे पर हुए इस हादसे ने एक बार फिर दिखा दिया कि सड़क हादसे सिर्फ आंकड़े नहीं होते. हर नंबर के पीछे एक घर, एक सपना और कई रिश्ते जुड़े होते हैं.
जो लोग इस रास्ते से रोज गुजरते हैं, अब कहते हैं, “यह सड़क तेज रफ्तार और लापरवाही की वजह से खतरनाक बन चुकी है. यहां हादसे आम हो गए हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे.”
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Hyderabad,Telangana
First Published :
November 03, 2025, 20:49 IST

7 hours ago
