इन 20 शहरों से आने-जाने में नहीं होगी मारामारी, रेलमंत्री ने बताया प्‍लान

7 hours ago

Last Updated:November 03, 2025, 19:34 IST

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 20 शहरों के लिए ट्रेनों की क्षमता दोगुनी करने, मेगा कोचिंग टर्मिनल और 1300 स्टेशनों के कायाकल्प का प्लान बताया.ये 20वे शहर हैं, जहां ट्रेनों की भारी मांग रहती है. इन शहरों से रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं. रेल मंत्रालय ने इन शहरों की क्षमता दोगुना करने का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है. इसके लिए ‘मेगा कोचिंग टर्मिनल’ बनाया जाएगा.

इन 20 शहरों से आने-जाने में नहीं होगी मारामारी, रेलमंत्री ने बताया प्‍लानरेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने बताया कि ट्रेनों की संख्‍या दोगुनी की जाएगी.

नई दिल्ली. देश के 20 प्रमुख शहरों में आने जाने के लिए भविष्‍य में ट्रेनों में धक्‍का-मुक्‍की करके जाने की जरूरत नही होगी. भारतीय रेलवे इन शहरों के लिए खास प्‍लान बना रहा है. इसका खुलासा स्‍वयं रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने किया. इसके साथ ही उन्‍होंने बताया कि बुलेट ट्रेन का स्‍टेशन लगभग तैयार हो गया है.
रेल मंत्री के अनुसार 20 शहरों में ट्रेनों की क्षमता दोगुनी करने की तैयारी है. ये वे शहर हैं, जहां ट्रेनों की भारी मांग रहती है. इन शहरों से रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं. रेल मंत्रालय ने इन शहरों की क्षमता दोगुना करने का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है. इसके लिए ‘मेगा कोचिंग टर्मिनल’ बनाया जाएगा. जहां एक साथ सैकड़ों कोच साफ-सुथरे करके चलाए जा सकें.

इन 20 शहरों में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, लखनऊ, पटना समेत टियर-1 और टियर-2 के हाई-डिमांड स्टेशन हैं. यहां सुबह-शाम काफी संख्‍या में यात्री निकलते हैं. मेगा कोचिंग टर्मिनल बनने के बाद एक ही रात में 300 अतिरिक्त कोच जोड़कर 10-12 नई ट्रेनें रोज़ निकल सकेंगी.
दूसरा बड़ा कदम 1300 स्टेशनों का कायाकल्प है.

इनमें से 400 स्टेशन तो 100-150 साल पुराने हैं. एक ही प्लेटफॉर्म पर चार ट्रेनें चलती हैं. अब एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं आएंगी. 12 मीटर चौड़े फुट-ओवर-ब्रिज, 50 कोच तक की ट्रेनें रोकने लायक प्लेटफॉर्म, डिजिटल वेटिंग रूम बनेंगे. संभावना जताई जा रही है कि 2027 तक 800 स्टेशन बनकर तैयार हो जाएंगे.

अहमदाबाद बुलेट ट्रेन स्टेशन का काम 90 फीसदी पूरा हो चुका है. बुलेट ट्रेन स्‍टेशन और अहमदाबाद स्‍टेशन इंटीग्रेटेड हो जाएंगे, जिससे यात्रियों का सुविधा होगी. बुलेट ट्रेन से उतरकर लोकल, मेल या राजधानी पकड़ सकेगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

November 03, 2025, 19:23 IST

homebusiness

इन 20 शहरों से आने-जाने में नहीं होगी मारामारी, रेलमंत्री ने बताया प्‍लान

Read Full Article at Source