जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों को एक और सफलता मिली है.सुरक्षा बलों ने आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया है. कुलगाम के डी हेच पूरा इलाके में आतंकी ठिकाने का भांडा फोड़ हुआ है. सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन के दौरान खाने-पीने का सामान और गैस सिलेंडर्स बरामद किए हैं, जो संकेत देते हैं कि वहां आतंकी रह रहे थे. पिछले तीन महीनों में लगभग 100 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया है. कुलगाम के डी हेच पूरा इलाके में भी एक आतंकी ठिकाना ध्वस्त किया गया है. सुरक्षा बलों का ऑपरेशन लगातार जारी है ताकि किसी भी जंगली इलाके में आतंकी ठिकाने न बन सकें.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

7 hours ago

