Live now
Last Updated:November 03, 2025, 12:25 IST
: महाराष्ट्र में वोट चोरी पर भाजपा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. इसके बाद शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे भी अपने आवास मातोश्री पर संबोधित करेंगे. इधर, तेलंगाना में बस हादसे में मगरने वालो की संख...और पढ़ें

एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट पहुंची तामिलनाडु की पार्टियां.
: ईडी ने पाकिस्तानी नागरिक आजाद मलिक को भारतीय पासपोर्ट दिलाने के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. जांच विभाग को पता चला है कि इंदुभूषण हलदार उर्फ दुलाल ने आजाद को भारतीय पासपोर्ट हासिल करने में मदद किया था. इंदु भूषण हालदार की पूछताछ में बिप्लब सरकार का नाम सामने आया था. जांच एजेंसी को शक है कि विदेशी नागरिकों को पैसे लेकर पासपोर्ट दिलाने में ये भी मदद करता था. बिप्लब के परिवार भी शक के दायरे में हैं. तलाशी में दस्तावेज, मोबाइल और बैंक खाते जब्त. पाकिस्तानी कनेक्शन की जांच तेज, मनी लॉन्ड्रिंग एंगल पर फोकस. बिप्लब फरार चल रहा है.
November 3, 2025 12:25 IST
Breaking LIVE: पाकिस्तान भी कर रहा परमाणु परीक्षण: ट्रंप
Breaking LIVE: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस, चीन और पाकिस्तान जैसे देश लगातार परमाणु परीक्षण कर रहे हैं, लेकिन इस पर कोई चर्चा नहीं होती. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका एक खुला समाज है, जहां पारदर्शिता है और मीडिया रिपोर्ट करता है, जबकि अन्य देशों में ऐसा नहीं होता. उन्होंने कहा कि अमेरिका भी परीक्षण करेगा, क्योंकि ‘वे’ सभी परीक्षण कर रहे हैं.
November 3, 2025 11:55 IST
Breaking LIVE: सांसदों के आवासीय परिसर में लगी आग, पहले भी हो चुकी है घटना
Breaking LIVE: दिल्ली के विशंभर दास मार्ग पर स्थित सांसदों के आवासीय अपार्टमेंट् आग लगने की घटना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पहले ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट अब सरस्वती में लगी आग. सांसदों के आवासीय अपार्टमेंट् सरस्वती में को लगी आग. अभी तक किसी प्रकार नुकसान की खबर नहीं है. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है. इससे पहले 18 अक्टूबर को भी ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई थी. आग अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर लगी, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई.
November 3, 2025 11:55 IST
Breaking LIVE: आवारा कुत्तों पर अब 7 नवंबर को सुनवाई, राज्यों के सचिवों ने बिना शर्त मांगी माफी
Breaking LIVE: सुप्रीम कोर्ट में आवारा कुत्तों को लेकर सुनवाई हो रही है. इसमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव शामिल हुए. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के पूर्व आदेश के अनुपालन ना होने की वजह से और आवारा कुत्तों के काटने की समस्या के मुद्दे पर हलफनामा दाखिल न करने के लिए मुख्य सचिवों ने बिना शर्त माफी मांगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह कुत्तों के काटने के पीड़ितों की भी सुनवाई करेगा. इस मामले की अगली सुनवाई 7 नवंबर को तय की है.
November 3, 2025 11:34 IST
Breaking LIVE: कबूतरखानें को लेकर जैन मॉन्क नीलेशचंद्र विजय धरना शुरू
Breaking LIVE: जैन मॉन्क नीलेशचंद्र विजय ने सोमवार को मुंबई के आजाद मैदान में दादर कबूतरखाना को बंद करने के नगर निगम के फैसले का विरोध करते हुए धरना शुरू किया. दक्षिण मुंबई में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) मुख्यालय के पास धरना शुरू करने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए, मुनि ने कहा कि वह कबूतरखाना के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन उपवास करने का इरादा हैं. वह बीएमसी द्वारा हाल ही में चार स्थानों – वर्ली जलाशय, अंधेरी पश्चिम में लोखंडवाला बैक रोड पर मैंग्रोव क्षेत्र, ऐरोली-मुलुंड चेक पोस्ट क्षेत्र और बोरीवली पश्चिम में गोराई मैदान पर कबूतरों को दाना डालने की अनुमति देने के कदम पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे.
November 3, 2025 11:25 IST
Breaking LIVE: एलजी सिन्हा पर भड़के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, क्या है मांग?
Breaking LIVE: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और JKNC अध्यक्ष डॉ. फारूक़ अब्दुल्ला ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पर हमला बोला है. गुस्से में उन्होंने कहा, ‘एलजी साहब हर फाइल पर ताला लगा बैठे हैं, जनता के काम ठप हैं!’ उन्होंने आरोप लगाया कि श्रीनगर के संस्थान को डाउनग्रेड करने का झूठ बोल रहे हैं सिन्हा. उन्होंने कहा, ‘मैंने कितनी बार कहा, फाइलें आगे बढ़ाओ, लेकिन जानबूझकर अड़ंगा डाल रहे हैं. चुनी हुई सरकार को रोक नहीं सकते, सहयोगी बनो, दुश्मन नहीं!’ फारूक़ बोले, ‘यह जनादेश का अपमान है, जनता सब देख रही है.’ भड़के NC को कार्यकर्ताओं एलजी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट किया, ‘एलजी साहब, फाइलें खोलिए, वरना जनता खोलेगी!’
November 3, 2025 11:13 IST
पीएम मोदी के कट्टे वाले बयान पर क्या बोले तेजस्वी?
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के ‘कट्टे वाला’ बयान पर पलटवार किया. तेजस्वी ने कहा, ‘जिसकी जैसी सोच, उसकी वैसी भावना. शायद अपने गठबंधन में नीतीश-चंद्रबाबू को जोड़ने के लिए कट्टा लगाया हो!’ उन्होंने कहा, ‘आज तक किसी पीएम की ऐसी भाषा नहीं सुनी. गुजरात में IT-उद्योग की बात करते हैं, बिहार आकर कट्टे की.’ तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता सब देख रही है, 14 नवंबर को जवाब देगी.
November 3, 2025 11:10 IST
Breaking LIVE: दरबार मूव की परंपरा फिर से बहाल, कारोबारियों के चहरे पर चमक
Breaking LIVE: चार साल के लंबे इंतजार के बाद जम्मू-कश्मीर में ब्रिटिश कालीन ऐतिहासिक दरबार मूव की परंपरा फिर से बहाल हो गई. मंगलवार से जम्मू का सिविल सचिवालय पूरे वैभव के साथ खुल जाएगा, जहां ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर से शीतकालीन राजधानी जम्मू तक प्रशासनिक फाइलें और अफसरों का कारवां पहुंच चुका है. चार साल पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यह परंपरा खत्म कर दी थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला खुद पैदल अपने सरकारी आवास से सचिवालय तक मार्च करेंगे और गार्ड ऑफ ऑनर लेंगे. जम्मू की सड़कें साफ-सुथरी, सचिवालय चमचमाता, फूलों से सजा है, मानो पुराना दरबार फिर जीवित हो उठा हो. होटल, दुकानदार और टैक्सी वाले मुस्करा रहे हैं; व्यापारियों का कहना है, ‘अब 6 महीने तक रौनक रहेगी, कारोबार दोगुना हो जाएगा.’ जम्मू फिर से अपने शीतकालीन रंग में रंगने को तैयार है.
November 3, 2025 10:22 IST
Breaking LIVE: इंदुभूषण हलदार उर्फ़ दुलाल जो देश के आंतकियों को दे रहा था पनाह?
Breaking LIVE: ईडी ने पाकिस्तानी नागरिक आजाद मलिक को भारतीय पासपोर्ट दिलाने के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. जांच विभाग को पता चला है कि इंदुभूषण हलदार उर्फ दुलाल ने आजाद को भारतीय पासपोर्ट हासिल करने में मदद किया था. इंदु भूषण हालदार की पूछताछ में बिप्लब सरकार का नाम सामने आया था. जांच एजेंसी को शक है कि विदेशी नागरिकों को पैसे लेकर पासपोर्ट दिलाने में ये भी मदद करता था. बिप्लब के परिवार भी शक के दायरे में हैं. तलाशी में दस्तावेज, मोबाइल और बैंक खाते जब्त. पाकिस्तानी कनेक्शन की जांच तेज, मनी लॉन्ड्रिंग एंगल पर फोकस. बिप्लब फरार चल रहा है.
November 3, 2025 10:16 IST
Breaking LIVE: पुणे में तेदुंए को मारने का आदेश
Breaking LIVE: पुणे में बच्चे की मौत के बाद, तेदुंए को मारने का आदेश दे दिया गया है. इस आदेश के बाद, उसे मारने के लिए शार्पशूटर टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है. यह टीम सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई करेगी. वर्तमान में तेदुआ को पकडने के लिए क्षेत्र में 25 पिंजरे तैनात किए गए हैं. 10 वन विभाग ट्रैप कैमरों और ड्रोन के माध्यम से निगरानी के साथ-साथ जन जागरूकता अभियान भी चला रहा है. गांव में तनाव बना हुआ हैं.
November 3, 2025 09:59 IST
Breaking LIVE: इजरायल के विदेश मंत्री कल से भारत दौरे पर, गाजा शांति समझौते के बाद दोनों देशों के बीच पहला दौरा
Breaking LIVE: इजरायल के विदेश मंत्री मंगलवार से भारत के दो दिवसीय यात्रा पर आयेंगे. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सा’अर 4 और 5 नवंबर को भारत यात्रा पर रहेंगे. अपनी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर और NSA डोवल से मुलाकात करेंगे. सा’अर के दौरे के दौरान द्विपक्षीय मसले, तकनीक, रक्षा सहयोग, मध्य पूर्व और वैश्विक मसलों पर बात होगी. बताते चलें कि गाजा शांति समझौते के बाद इजरायल के विदेश मंत्री का पहला दौरा होगा.
November 3, 2025 09:54 IST
Breaking LIVE: तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत
Breaking LIVE: तेलंगाना में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. राज्य के रंगारेड्डी ज़िले में एक लॉरी ने एक बस को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि मौके पर 15 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा हैदराबाद-बीजापुर हाईवे पर हुआ जब एक लॉरी एक बस से टकरा गई. बस में लगभग 70 यात्री सवार बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए चेवेल्ला सरकारी अस्पताल ले जाया गया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 03, 2025, 09:49 IST

7 hours ago
