संसद भवन परिसर में अमित शाह से जेपी नड्डा कर रहे हैं मुलाकात

5 hours ago

Live now

Last Updated:August 04, 2025, 13:38 IST

Today LIVE: संसद के मानसून सत्र की अभी तक की कार्यवाही काफी हंगामेदार रही है. विपक्षी दल पहले पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर हंगामा किया. अब बिहार में वोटर लिस्‍ट संशोधन को लेकर चलाए गए अभियान पर बवाल...और पढ़ें

संसद भवन परिसर में अमित शाह से जेपी नड्डा कर रहे हैं मुलाकात

संसद की कार्यवाही के हंगामेदार होने के आसार हैं.

Today LIVE: दो दिनों के विराम के बाद आज सोमवार 4 अगस्‍त 2025 को संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही फिर से शुरू हुई है. बिहार में वोटर लिस्‍ट संशोधन (SIR) को लेकर चल रहे बवाल का असर लोकसभा और राज्‍यसभा में स्‍पष्‍ट तौर पर देखने को मिल रहा है. विपक्षी दलों के सदस्‍यों की ओर से बिहार SIR पर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. फिलहाल इस सिलसिले के थमने के आसार नहीं लग रहे हैं. वहीं, चुनाव आयोग का कहना है कि SIR के तहत ड्राफ्ट मतदाता सूची में अब तक राजनीतिक दलों की तरफ से किसी तरह का दावा नहीं आया है. आयोग की तरफ से तेजस्‍वी यादव को नोटिस भी भेजा गया है.

जम्‍मू-कश्‍मीर के कुलगाम में लगातार चौथे दिन एनकाउंटर जारी है. अभी तक 3 आतंकी मारे गए हैं. इस अभियान में अब हेलिकॉप्टर से भी नजर रखी जा रही है. पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में 6 अलग-अलग एनकाउंटर में अब तक 21 आतंकवादी ढेर हुए हैं. इसमें 12 पाकिस्तानी हैं. सुप्रीम कोर्ट में भी ताबड़तोड़ कई मामलों की सुनवाई होनी है. धर्मांतरण मामले का आरोपी छांगुर गिरोह के आरोपी नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन की कस्टडी रिमांड लेने के लिए ईडी की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. विदेश से आने वाली फंडिंग को लेकर ईडी आरोपी नवीन रोहरा से पूछताछ करना चाहती है. इसके अलावा कथित शराब घोटाले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ओर से दायर जमानत याचिका पर भी सोमवार को ही सुनवाई होगी.

अंसारी परिवार पर गाज

उत्तर प्रदेश की गाजीपुर पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गिरफ्तार किया है. माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। उमर की यह गिरफ्तारी गाजीपुर में धोखाधड़ी के मामले में की गई है. गाजीपुर पुलिस उमर अंसारी को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई है. इस मामले में पुलिस सोमवार को अधिकृत जानकारी देगी. ऐसा दावा किया जा रहा है कि उमर अंसारी से पूछताछ के बाद कुछ नए खुलासे हो सकते हैं. दरअसल, मुख्तार अंसारी का नाम उत्तर प्रदेश की आपराधिक राजनीति में पिछले कई दशकों से चलता आ रहा है. मुख्तार अंसारी का बड़ा बेटा अब्बास अंसारी पहले से ही कई मामलों को लेकर अभियुक्त है. अब छोटे बेटे की गिरफ्तारी भी माफिया के परिवार के खिलाफ काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

अंसारी फैमिली पर गंभीर आरोप

बता दें कि उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर ‘धीमा जहर’ देने का गंभीर आरोप लगाया था. हालांकि, तब भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई थी. मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने जहर देने का दावा किया था. मौत से पहले मुख्तार अंसारी ने भी बाराबंकी कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि जेल में परोसे जा रहे खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर दिया जा रहा है.

LIVE: लोकसभा में हंगामा, राज्‍यसभा कल तक के लिए स्‍थगित

आज की बड़ी खबर लाइव: सोमवार 4 अगस्‍त 2025 को संसद की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में हंगामा शुरू हो गया. लोकसभा में SIR के विरोध में विपक्षी सदस्‍य विरोध करने लगे. राज्‍यसभा में भी यही हाल रहा, जिसे देखते हुए ऊपरी सदन की प्रोसिडिंग को कल यानी मंगलवार 5 अगस्‍त तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया.

LIVE: मॉर्निंग वॉक पर निकलीं सांसद से सोने की चेन की छिनैती

आज की बड़ी खबर लाइव: अज्ञात हमलावरों ने सोमवार को चाणक्यपुरी के राजनयिक क्षेत्र में सुबह की सैर के दौरान मयिलादुथुराई की सांसद आर सुधा से कथित तौर पर सोने की चेन छीन ली. चाणक्यपुरी में कई दूतावास और राज्य सरकारों के आधिकारिक निवास हैं. सुधा (जो इस क्षेत्र में तमिलनाडु भवन में ठहरी हुई हैं) अपनी नियमित सुबह की सैर पर थीं, जब अज्ञात हमलावरों ने उनकी सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए. दिल्‍ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है. आरोपियों का पता लगाने और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच के लिए कई पुलिस टीमों को तैनात किया गया है.

LIVE: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी

आज की बड़ी खबर लाइव: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान सोमवार को चौथे दिन भी जारी है. अधिकारियों ने बताया कि अखल जंगल इलाके में रातभर रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही. सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस सहित संयुक्त बलों ने सीएएसओ (घेराबंदी और तलाशी अभियान) के तहत का दायरा बढ़ा दिया है. अधिकारी हालात पर करीब से नजर बनाए हुए हैं. सेना ने यह सुनिश्चित करने के लिए रुद्र हेलीकॉप्टर, ड्रोन और पैरा कमांडो तैनात किए हैं कि छिपे हुए आतंकवादी भागने में सफल न हो सकें. इससे पहले सुरक्षाबलों ने तीन खूंखार पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया. ये आतंकी 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के लिए जिम्मेदार थे, जिसमें 26 पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी.

LIVE: एसआईआर प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव लोकतंत्र पर हमला : फौजिया खान

आज की बड़ी खबर लाइव: एनसीपी (एससीपी) की राज्यसभा सांसद फौजिया खान ने मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से नाम हटाए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव के समय इस तरह की कवायद संदेह पैदा करती है. एसआईआर क्यों हो रही है? अगर ऐसा हो रहा है तो यह कितना पारदर्शी कदम है? उन्होंने कहा कि अगर मतदाता सूची से नाम हटते रहेंगे, तो चुनाव निष्पक्ष कैसे हो सकते हैं? यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है. मतदाता सूची में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना लोकतंत्र की रक्षा के लिए अनिवार्य है. फौजिया खान ने महाराष्ट्र की सांस्कृतिक पहचान का हवाला देते हुए कहा कि यह राज्य सुसंस्कृत और प्रगतिशील रहा है, लेकिन वर्तमान में कुछ नेताओं के बयान और कार्य इसकी छवि को धूमिल कर रहे है.

LIVE: सरकार और एजेंसी मालेगांव बम ब्लास्ट के षड्यंत्रकारी को ढूंढे : भैयाजी जोशी

आज की बड़ी खबर लाइव: मालेगांव ब्लास्ट मामले में एनआईए कोर्ट ने सात आरोपियों को बरी कर दिया है, जिसमें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी शामिल हैं. बरी होने के बाद उन्होंने दावा किया कि जेल में रहने के दौरान उन पर कई बड़े लोगों का नाम लेने का दबाव बनाया गया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा, ‘जब साध्वी ने कहा है तो सही होगा, क्योंकि बहुत पहले से ये षडयंत्र चला आ रहा है. लेकिन, अब न्यायालय के निर्णय के बाद सिद्ध हुआ कि ये षड्यंत्र था. अब एजेंसी और सरकार का काम है कि ये षड्यंत्र किसने किया है, उसे ढूंढे.’

LIVE: फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस भारत दौरे पर, रक्षा-व्यापार संबंध होंगे मजबूत

आज की बड़ी खबर लाइव: फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर सोमवार को पांच दिवसीय राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. इस यात्रा का उद्देश्य भारत और फिलीपींस के बीच रक्षा और व्यापार संबंधों को मजबूत करना है. 2022 में पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली आधिकारिक भारत यात्रा है. राष्ट्रपति मार्कोस के साथ प्रथम महिला लुईस अरनेटा मार्कोस और कैबिनेट मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों व व्यापारिक नेताओं का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल होगा. उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है, जिससे इसकी अहमियत और बढ़ जाती है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 04, 2025, 09:06 IST

homenation

संसद भवन परिसर में अमित शाह से जेपी नड्डा कर रहे हैं मुलाकात

Read Full Article at Source