श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का तोहफा, देखें मैहर स्टेशन पर रूकेंगी यह ट्रेनें

3 weeks ago

Last Updated:September 21, 2025, 17:47 IST

Gift from Indian Railways: नवरात्रि के अवसर पर रेलवे की यह पहल न केवल भीड़ प्रबंधन में मदद करेगी, बल्कि श्रद्धालुओं की यात्रा को भी सुविधाजनक बनाएगी. सीमित समय का यह ठहराव हजारों यात्रियों को लाभ पहुंचाएगा और धार्मिक यात्रा को सरल बनाएगा.

डीडीयू. नवरात्रि मेला शुरू होते ही मैहर धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ तेजी से बढ़ने लगती है. इस मौके पर यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है. पूर्व मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों में मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का अस्थायी ठहराव देने का निर्णय लिया है. इससे तीर्थयात्रियों को मैहर धाम तक पहुंचने में आसानी होगी और उन्हें ट्रेन बदलने की परेशानी से राहत मिलेगी. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि हर साल नवरात्रि के अवसर पर मैहर धाम में लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार भी कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित किया गया है. यह व्यवस्था 22 सितम्बर से शुरू होकर 6 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगी.

किन ट्रेनों को मिला ठहराव

रेलवे की ओर से जारी सूची के अनुसार, कुल 10 प्रमुख ट्रेनों को मैहर स्टेशन पर रुकने की अनुमति दी गई है. ये ट्रेनें अलग-अलग शहरों से चलकर श्रद्धालुओं को सीधे मैहर पहुंचने की सुविधा देंगी.

मुजफ्फरपुर–वलसाड एक्सप्रेस (19052): 22 से 29 सितम्बर तक मैहर पर 11:40 बजे पहुंचेगी और 11:45 बजे प्रस्थान करेगी.

वलसाड–मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (19051): 27 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक मैहर पर 15:05 बजे पहुंचेगी और 15:10 बजे आगे बढ़ेगी. धनबाद–कोल्हापुर एक्सप्रेस (11046): 22 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक मैहर पर 22:25 बजे पहुंचेगी और 22:30 बजे रवाना होगी. कोल्हापुर–धनबाद एक्सप्रेस (11045): 26 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक मैहर पर 17:20 बजे पहुंचेगी और 17:25 बजे प्रस्थान करेगी. लोकमान्य तिलक टर्मिनस–रक्सौल एक्सप्रेस (15268): 22 से 29 सितम्बर तक मैहर पर 10:40 बजे पहुंचेगी और 10:45 बजे चलेगी. रक्सौल–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (15267): 27 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक मैहर पर 11:20 बजे पहुंचेगी और 11:30 बजे प्रस्थान करेगी. पूर्णा जं.–पटना एक्सप्रेस (17610): 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मैहर पर 10:40 बजे पहुंचेगी और 10:45 बजे चलेगी. पटना–पूर्णा जं. एक्सप्रेस (17609): 27 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक मैहर पर 17:15 बजे पहुंचेगी और 17:20 बजे प्रस्थान करेगी. बांद्रा टर्मिनस–पटना एक्सप्रेस (22971): 22 से 29 सितम्बर तक मैहर पर 15:05 बजे पहुंचेगी और 15:10 बजे रवाना होगी. पटना–बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (22972): 24 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक मैहर पर 08:15 बजे पहुंचेगी और 08:20 बजे प्रस्थान करेगी.

श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी राहत

रेलवे का यह निर्णय श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. पहले कई यात्री मैहर धाम तक पहुंचने के लिए नजदीकी स्टेशनों पर उतरकर सड़क मार्ग का सहारा लेते थे, लेकिन अब सीधे ट्रेन से मैहर तक पहुंचना आसान हो जाएगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Prayagraj,Prayagraj,Uttar Pradesh

First Published :

September 21, 2025, 17:47 IST

homenation

श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का तोहफा, देखें मैहर स्टेशन पर रूकेंगी यह ट्रेनें

Read Full Article at Source