Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.
पीटर नवारो ने भारत सहित ब्रिक्स में शामिल अन्य देशों पर हमला बोलते हुए कहा कि अमेरिका का खून खून चूसने वाले वैंपायर हैं. नवारो ने एक टीवी चैनल को दिए जा रहे इंटरव्यू के दौरान कही. उन्होंने यह भी दावा किया कि अमेरिका को बिक्री के बिना ब्रिक्स देश जीवित नहीं रह पाएंगे.
Peter Navarro Attack on India and BRICS: अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड सलाहकार पीटर नवारो ने एक बार फिर से भारत और ब्रिक्स सम्मेलन को लेकर हमला बोला है. इस बार पीटर नवारो ने पूरे ब्रिक्स ब्लॉक को अपनी तीखी आलोचना में शामिल किया और भारत सहित ब्रिक्स में शामिल अन्य देशों पर हमला बोलते हुए कहा कि अमेरिका का खून खून चूसने वाले वैंपायर हैं. नवारो ने एक टीवी चैनल को दिए जा रहे इंटरव्यू के दौरान कही. उन्होंने यह भी दावा किया कि अमेरिका को बिक्री के बिना ब्रिक्स देश जीवित नहीं रह पाएंगे.