'लालू यादव भगवान के अवतार...' तेजस्वी के फेक x हैंडल वाला पोस्ट हुआ वायरल

20 hours ago

Last Updated:September 07, 2025, 22:43 IST

Bihar Chunav: बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव के एक फेक X हैंडल से एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में लालू यादव को सदी का 'भगवान' और 'भारत का नेल्सन मंडेला' बताया गया है.

'लालू यादव भगवान के अवतार...' तेजस्वी के फेक x हैंडल वाला पोस्ट हुआ वायरलतेजस्वी यादव के फेक हैंडल से लालू यादव को लेकर बड़ा दावा.

पटना. तेजस्वी यादव के एक फेक आईडी से किया गया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. तेजस्वी के इस पोस्ट में ब्लू टिक भी लगा हुआ है. इस पोस्ट में लालू यादव को ‘भगवान’ और ‘भारत का नेल्सन मंडेला’ कहा गया है. तेजस्वी यादव का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से इतना वायरल हुआ कि जेडीयू और बीजेपी नेताओं के बयान भी आने लगे. लेकिन बाद में आऱजेडी ने इस पोस्ट को फेक करार दिया. इस फेक पोस्ट में  कुशवाहा समाज के बड़े नेता जगदेव प्रसाद के हत्यारों को भी सत्ता से उखाड़ फेंकने की बात कही गई है. खास बात है कि जब जगदेव प्रसाद की हत्या हुई थी तो राज्य में कांग्रेस की सरकार थी.

हर बेटे को पिता में भगवान नजर आता है. 

यूं ही लालू जी को भारत का नेल्सन मंडेला नहीं कहा जाता है। बहुत बड़ा कलेजा चाहिए यह कहने के लिए।

इस सदी के भगवान हैं आदरणीय लालू जी।

हम बिहारवासी कसम खाते हैं कि बाबू जगदेव कुशवाहा जी के हत्यारों को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे…!! pic.twitter.com/hGdhAP3EQc

‘लालू यादव सदी का भगवान’

जानकार कहते हैं, ‘लालू यादव बिहार की राजनीति में दशकों तक बेताज बादशाह के तौर पर राजनीति की. आज उनकी छवि चारा घोटाले और जंगलराज के आरोपों से घिरी हुई है. लालू यादव ने लोहिया, कर्पूरी ठाकुर और बाबू जगदेव प्रसाद को अपना आदर्श बताया है. लोहिया और कर्पूरी ने समाजवादी मूल्यों को आगे बढ़ाया. गरीबों और पिछड़ों के लिए काम किया, जबकि बाबू जगदेव कुशवाहा ने अपने जीवन का बलिदान किया. इन नेताओं ने कभी भी सत्ता को अपनी व्यक्तिगत संपत्ति नहीं समझा. खास बात यह कि लोहिया का परिवार राजनीति से कोसों दूर है. वहीं, लालू यादव के आदर्श कर्पूरी ठाकुर और जगदेव प्रसाद के बेटे आरजेडी से दूर हैं. जगदेव प्रसाद के बेटे नागमणी हाल ही में बीजेपी ज्वाइन किया है. वहीं कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर जेडीयू से पहले राज्यसभा सांसद थे अब मोदी-3 सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं.

किसने चली यह चाल?

इस फेक पोस्ट का सबसे बड़ा और तीखा कटाक्ष जगदेव प्रसाद कुशवाहा के नाम पर है. पोस्ट में लिखा कि ‘बिहारवासी कसम खाते हैं कि बाबू जगदेव कुशवाहा के हत्यारों को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे.’ यह बात भी बहुत ही हास्यास्पद है, क्योंकि जब 1974 में जगदेव प्रसाद की हत्या हुई थी, तब बिहार में कांग्रेस की सरकार थी. लालू यादव उस समय छात्र नेता थे. 

रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 07, 2025, 12:48 IST

homebihar

'लालू यादव भगवान के अवतार...' तेजस्वी के फेक x हैंडल वाला पोस्ट हुआ वायरल

Read Full Article at Source