रोल नंबर भूल जाने पर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें? देखिए लेटेस्ट अपडेट

5 hours ago

Last Updated:May 05, 2025, 09:02 IST

CBSE Board Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 जारी करने की तैयारी में है. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 अगले कुछ दिनों में ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर अपलोड कर दिया जाएगा...और पढ़ें

रोल नंबर भूल जाने पर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें? देखिए लेटेस्ट अपडेट

CBSE Board Result 2025: सीबीएसई रिजल्ट 15 मई से पहले आ सकते हैं

हाइलाइट्स

सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 जल्द जारी होंगे.रिजल्ट cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.रोल नंबर भूलने पर स्कूल से संपर्क करें.

नई दिल्ली (CBSE Board Result 2025). 40 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 पर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 और सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 15 मई तक कभी भी जारी होने की उम्मीद है. कई स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर याद नहीं है. ऐसे में उन्हें सिर्फ नाम से रिजल्ट चेक करने में दिक्कत हो सकती है. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 से जुड़ा फर्जी नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इसमें कहा जा रहा था कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 06 मई 2025 को घोषित कर दिया जाएगा (CBSE Results 2025). हालांकि, PIB के फैक्ट चेक में इसे फर्जी बताया गया है. सीबीएसई ने अपनी तरफ से रिजल्ट डेट और टाइम की कोई जानकारी नहीं दी है. इसलिए सिर्फ सीबीएसई की वेबसाइट पर जारी होने वाले अपडेट्स पर ही भरोसा करें.

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद उसे ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर अपलोड कर दिया जाएगा. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर जैसी डिटेल्स से परिणाम चेक कर पाएंगे. सीबीएसई बोर्ड वेबसाइट क्रैश होने पर आप एसएमएस, उमंग ऐप या डिजिलॉकर के जरिए भी मार्क्स चेक कर पाएंगे. हालांकि, इन सभी मीडियम्स पर रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी.

यह भी पढ़ें- mahresult.nic.in पर आएगा महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट, यहां देखिए सबसे पहले

रोल नंबर के बिना सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?
कई स्टूडेंट्स हड़बड़ाहट या स्ट्रेस में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर भूल जाते हैं, कुछ का तो एडमिट कार्ड भी मिसप्लेस हो जाता है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आप स्कूल से रोल नंबर पता कर सकते हैं या अपने आस-पास के रोल नंबर वाले क्लासमेट्स से मदद ले सकते हैं. उनके रोल नंबर से आइडिया लेकर आप अपना रोल नंबर निकाल सकते हैं. इसके अलावा indiaresults.com जैसी थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर रोल नंबर के बिना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

ऑफिशियल अपडेट का करें इंतजार
हालांकि हम आपको सलाह देंगे कि थर्ड पार्टी वेबसाइट के बजाय आप सीबीएसई की वेबसाइट पर ही परीक्षा परिणाम चेक करें. रोल नंबर नहीं याद होने की स्थिति में आप स्कूल विजिट करके रोल नंबर मांग लें या वहीं अपना रिजल्ट चेक कर लें. आप चाहें तो सीबीएसई को ईमेल भेजकर भी मदद मांग सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट क्लास 10 और 12 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स सीबीएसई की वेबसाइट के साथ ही उसके ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर भी देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें- NEET UG पेपर कैसा रहा, आसान या कठिन? एक्सपर्ट से समझिए एनालिसिस

homecareer

रोल नंबर भूल जाने पर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें? देखिए लेटेस्ट अपडेट

Read Full Article at Source