Last Updated:September 09, 2025, 09:54 IST
Top earning railway station-रेल मंत्रालय के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर इनफार्मेशन एंड पब्लिसिटी दिलीप कुमार ने बताया कि देश में 7000 से अधिक रेलवे स्टेशन हैं. इनमें से 28 रेलवे स्टेशनों की कमाई सालाना 500 करोड़...और पढ़ें

Highest Revenue Generating Stations. भारतीय रेलवे के देशभर में 7000 से अधिक रेलवे स्टेशन हैं. राजस्व और यहां आने वाले यात्रियों के हिसाब से ग्रेड तय हैं. इनमें ग्रेड एक से लेकर छह तक के स्टेशन शामिल होते है. इनमें ग्रेड एक सबसे ज्यादा कमाई वाला स्टेशन होता है. इस तरह भारतीय रेलवे के लिए 28 स्टेशन ऐसे हैं, जो इस लिस्ट में शामिल हैं. यानी इन स्टेशनों की कमाई इतनी की आप रुपये गिनते-गिनते थक जाएं. यानी ये स्टेशन भारतीय रेलवे के लिए एटीएम मशीन हैं. तो आइए जानते हैं कौन कौन से स्टेशन इसमें शामिल हैं और कितना राजस्व आता है?
रेल मंत्रालय के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर इनफार्मेशन एंड पब्लिसिटी दिलीप कुमार ने बताया कि भारतीय रेल का कुल नेटवर्क 70000 किमी. से अधिक है. इनमें 13000 ट्रेनें चलती हैं और अगर गुड्स ट्रेनों को शामिल कर लिया जाए तो संख्या 23000 तक पहुंच जाती है. इन ट्रेनों से रोजाना 2 करोड़ से अधिक लोग सफर करते हैं. मंत्रालय ने ट्रेन यात्रियों की संख्या लक्ष्य रखा है, इसके लिए लगातार काम किए जा रहे हैं. संभावना है कि अगले कुल वर्षों में तय लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा.
भारतीय रेलवे के देशभर में 28 ऐसे स्टेशन हैं, जो ग्रेड एक में आते हैं.इस ग्रेड वाले स्टेशन में सालाना 500 करोड़ से अधिक का राजस्व आता है और 20 मिलियन से अधिक यात्री यहां से सफर करते हैं. इस श्रेणी में 28 स्टेशन शामिल हैं, जो रेलवे पर पैसे की बरसात कर रहे हैं.
टॉप फाइव स्टेशन ये हैं
कमाई करने वाले देश के टॉप फाइव स्टेशनों में राजधानी दिल्ली का नई दिल्ली स्टेशन सबसे ऊपर है. यहां की सालाना कमाई 3337 करोड़ है. वहीं दूसरे नंबर का स्टेशन राजस्व के मामले में करीब एक तिहाई तक पहुंचता है, यह है चेन्नई सेंट्रल, जिसकी सालाना कमाई 1299 करोड़ रुपये है. एक खास बात यह है कि नंबर दो से लेकर पांच तक कमाई करने वाले स्टेशनों ज्यादा अंतर नहीं है. सिकंदराबाद की 1276, हावड़ा जंक्शन की 1276 और निजामुद्दीन ( दिल्ली) की 1227 करोड़ रुपये की कमाई है.
ये स्टेशन भी स्टेशन एटीएम मशीन
500 करोड़ से अधिक कमाई करने वालों में मुंबई लोकमान्य तिलक और सीएसटी के अलावा सूरत, अहमदाबाद, आनंद विहार (दिल्ली), पटना, पुणे, विजयवाड़ा, जयपुर, नागपुर, ठाणे, आगरा कैंट, अंबाला कैंट, बेंगलुरू, बरेली, कल्याण स्टेशन इस लिस्ट में शामिल हैं. इस तरह आप देख सकते हैं कि लिस्ट में आपका स्टेशन भी शामिल है या नहीं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
September 09, 2025, 09:45 IST