Last Updated:October 22, 2025, 16:20 IST
Indian Railway : भारतीय रेलवे ने छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा को देखते कई स्पेशल ट्रेनें चलाने के साथ ही रेल भवन में वॉर रूम भी बनाया है. इसकी निगरानी रेल मंत्री खुद कर रहे हैं.

नई दिल्ली. त्योहारी सीजन में ट्रेनों के लिए स्टेशनों पर लगने वाली भारी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे ने बड़ा प्लान बनाया है. रेल मंत्री खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं और 24 घंटे इस पर नजर रखने के लिए रेल भवन में गुप्त ‘वॉर रूम’ बनाया गया है. खासकर यह व्यवस्था आने वाले छठ पर्व को देखते हुए की जा रही है. छठ के दौरान हर साल बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ होती है और इससे निपटने के लिए रेलवे ने अब अतिरिक्त ट्रेनें चलाने के साथ 24 घंटे निगरानी की भी व्यवस्था की है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद इसकी कमान संभाली है. मामले से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि छठ की भीड़ पर रेल मंत्री की नजर बनी हुई है. इसके लिए रेल भवन में बना ‘गुप्त वार रूम’ 24 घंटे निगरानी कर रहा है. इस वॉर रूम से देशभर के रेलवे स्टेशनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि छठ पर बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए इस बार रेल भवन में एक गुप्त वॉर रूम बनाया गया है. यहां से देशभर के रेलवे स्टेशनों की 24 घंटे निगरानी की जा रही है.
क्या है रेल मंत्रालय की तैयारी
खास बात ये है कि खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस वॉर रूम पर नजर रख रहे हैं. रेल मंत्री लगातार रेलवे स्टेशनों की स्थिति देख रहे हैं और भीड़ प्रबंधन पर खुद अपडेट ले रहे हैं. अश्विनी वैष्णव कई स्टेशनों पर जाकर यात्रियों से सीधे बात भी कर रहे हैं. उनसे यात्रा के अनुभव भी पूछ रहे हैं और जहां कमी दिखती है, वहां अधिकारियों को तुरंत सुधार के निर्देश दे रहे हैं.
रवि सिंह Special Correspondent
रवि सिंह News 18 India में कार्यरत हैं. पिछले 20 वर्षों से इलेक्ट्रानिक मीडिया में सक्रिय हैं. उनकी मुख्य रूप से रेलवे,स्वास्थ्य,शिक्षा मंत्रालय,VHP और राजनीतिक गतिविधियों पर पकड़ है. अयोध्या में मंदिर की कवरेज...और पढ़ें
रवि सिंह News 18 India में कार्यरत हैं. पिछले 20 वर्षों से इलेक्ट्रानिक मीडिया में सक्रिय हैं. उनकी मुख्य रूप से रेलवे,स्वास्थ्य,शिक्षा मंत्रालय,VHP और राजनीतिक गतिविधियों पर पकड़ है. अयोध्या में मंदिर की कवरेज...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 22, 2025, 16:20 IST