Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.
Ban on superintelligence: क्या एआई सुपरइंटेलिजेंस मानवता के अस्तित्व के लिए खतरा बन सकती है? इस बहस के बीच प्रिंस हैरी, रिचर्ड ब्रैनसन, स्टीव बैनन सहित 700 से ज्यादा वैज्ञानिकों, राजनेताओं, मशहूर हस्तियों और व्यवसायियों ने इसके विकास पर बैन लगाने की मांग की है.
Written By Rachit Kumar|Last Updated: Oct 22, 2025, 05:25 PM IST
AI Superintelligence: क्या एआई सुपरइंटेलिजेंस मानवता के लिए खतरा बन सकता है? क्या ये इंसानों का वजूद मिटा देगा? ये ऐसे सवाल हैं, जिन पर लगातार बहस होती आ रही है.इस बीच प्रिंस हैरी, रिचर्ड ब्रैनसन और स्टीव बैनन सहित 700 से ज्यादा वैज्ञानिकों, राजनेताओं, मशहूर हस्तियों और व्यवसायियों ने एआई सुपरइंटेलिजेंस के विकास पर रोक लगाने की मांग की है. यह पहल इस बहस के बीच आई है कि क्या एआई सुपरइंटेलिजेंस मानवता के अस्तित्व के लिए खतरा बन सकती है.