Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.
Serbian Parliament Attack: कुछ गोलियां चलीं और फिर तंबू के अंदर आग लग गई. यह तंबू इस साल सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक के समर्थकों की ओर से लगाए गए कई तंबूओं में से एक था.
Written By Rachit Kumar|Last Updated: Oct 22, 2025, 04:38 PM IST
Paliament Attack: बेलग्रेड स्थित सर्बिया की संसद के बाहर बुधवार को गोलीबारी के बाद हड़कंप मच गया. इस घटना में एक शख्स घायल हुआ है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, NOVA मीडिया की तरफ से एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें सिक्योरिटी अफसर संसद के बाहर एक बड़े से टेंट की और भागते नजर आ रहे हैं. कुछ गोलियां चलीं और फिर तंबू के अंदर आग लग गई. यह तंबू इस साल सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक के समर्थकों की ओर से लगाए गए कई तंबूओं में से एक था.