Last Updated:October 22, 2025, 18:49 IST
Gold in Reserve : रिजर्व बैंक ने अपने गोल्ड रिजर्व का आंकड़ा जारी किया है. इसमें बताया कि सितंबर के आखिर तक आरबीआई के पास 880 टन सोने का भंडार हो गया है.

नई दिल्ली. रिजर्व बैंक ने अपने सोने के भंडार को लगातार बढ़ाने का क्रम जारी रखा है. सितंबर के आखिर तक आरबीआई के पास सोने का कुल भंडार बढ़कर 880 टन को भी पार कर गया है. आरबीआई की ओर से जारी आंकड़ों से साफ पता चलता है कि भारतीय रिजर्व बैंक का स्वर्ण भंडार वित्तवर्ष 2025-26 की पहली छमाही में 880 टन के स्तर को पार कर गया. इस भंडार में केंद्रीय बैंक ने सितंबर के अंतिम सप्ताह में 0.2 टन सोना जोड़ा है.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 26 सितंबर, 2025 तक सोने का कुल मूल्य 95 अरब डॉलर था. बढ़ती वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच हाल के महीनों में सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने की डिमांड में वृद्धि हुई है. सितंबर में समाप्त छमाही में रिजर्व बैंक ने 0.6 टन (600 किलोग्राम) सोना खरीदा. रिजर्व बैंक के नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, सितंबर और जून में क्रमशः कुल 0.2 टन (200 किलोग्राम) और 0.4 टन (400 किलोग्राम) सोना खरीदा गया.
मार्च तक आरबीआई के पास कितना सोना
रिजर्व बैंक के पास कुल स्वर्ण भंडार सितंबर के अंत तक बढ़कर 880.18 टन हो गया, जो वित्त वर्ष 2024-25 के अंत तक (मार्च, 2025) 879.58 टन था. वित्तवर्ष 2024-25 के दौरान रिजर्व बैंक ने 54.13 टन सोना जोड़ा था. बुलेटिन में कहा गया है कि वैश्विक आर्थिक और भू-राजनीतिक अनिश्चितता बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में वृद्धि हुई है, जिसने सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी को प्रोत्साहित किया और केंद्रीय बैंकों और निवेशकों द्वारा वित्तीय परिसंपत्ति के रूप में सोने की निरंतर मांग ने घरेलू कीमतों में वृद्धि को बढ़ावा दिया है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 22, 2025, 18:49 IST