रूस-यूक्रेन की जंग ट्रंप नहीं, PM मोदी रुकवाएंगे, अब फोन पर मैक्रों से की बात

3 hours ago

Last Updated:September 06, 2025, 18:45 IST

PM Modi On Russia Ukraine Peace Talk: रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने में नाकाम रहे ट्रंप. वहीं पीएम मोदी ने फ्रांस राष्ट्रपति मैक्रों से फोन पर बात कर शांति प्रयासों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया.

रूस-यूक्रेन की जंग ट्रंप नहीं, PM मोदी रुकवाएंगे, अब फोन पर मैक्रों से की बातपीएम मोदी ने फ्रांस राष्ट्रपति मैक्रों से फोन पर बात की. (फाइल फोटो PTI)

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन की जंग दुनिया भर में अस्थिरता और चिंता का कारण बनी हुई है. जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस संघर्ष को रोकने में असफल होने की बात खुद स्वीकार कर चुके हैं. वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सक्रिय कूटनीति के जरिए शांति की दिशा में प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से फोन पर बातचीत की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करते हुए यूक्रेन संघर्ष को खत्म करने के लिए मिलकर आगे बढ़ने पर जोर दिया.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “राष्ट्रपति मैक्रों से अच्छी बातचीत हुई. द्विपक्षीय सहयोग की प्रगति की समीक्षा की और कई अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार साझा किए. खासकर यूक्रेन में संघर्ष को जल्द खत्म करने के प्रयासों पर चर्चा हुई. भारत-फ्रांस सामरिक साझेदारी वैश्विक शांति और स्थिरता को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाती रहेगी.”

Had a very good conversation with President Macron. We reviewed and positively assessed the progress in bilateral cooperation in various areas. Exchanged views on international and regional issues, including efforts for bringing an early end to the conflict in Ukraine. The…

पढ़ें- Modi Trump News: डोनाल्ड ट्रंप ने बताया दोस्त तो पीएम मोदी का भी आ गया जवाब, भारत-US के बीच पिघलने लगी बर्फ

ट्रंप की स्वीकारोक्ति, आसान नहीं रहा यूक्रेन युद्ध रोकने का प्रयास
प्रधानमंत्री मोदी की यह पहल ऐसे समय में आई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सार्वजनिक तौर पर मान लिया कि रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकना उनके लिए सबसे मुश्किल चुनौती रही. व्हाइट हाउस में आयोजित कांग्रेस डिनर में ट्रंप ने कहा, “मैंने सात युद्धों को सात महीने में रोका. लेकिन जिस युद्ध को मैं सबसे आसान समझता था, वही सबसे कठिन साबित हुआ… रूस और यूक्रेन का. मैंने सोचा था कि राष्ट्रपति पुतिन के साथ रिश्ते से काम आसान होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.”

ट्रंप की यह स्वीकारोक्ति दुनिया के सामने इस बात को साबित करती है कि महाशक्ति होने के बावजूद अमेरिका इस संघर्ष को रोकने में नाकाम रहा है. ऐसे में पीएम मोदी की भूमिका और भी अहम हो जाती है, क्योंकि भारत को रूस और पश्चिमी देशों, दोनों के साथ संवाद का भरोसेमंद सेतु माना जाता है.

भारत-फ्रांस साझेदारी की अहमियत
भारत और फ्रांस लंबे समय से सामरिक साझेदार रहे हैं. रक्षा, अंतरिक्ष, ऊर्जा और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सहयोग इसकी रीढ़ है. अब दोनों देशों के नेता वैश्विक शांति और खासकर रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे मुद्दों पर भी मिलकर काम करने के इच्छुक हैं. विशेषज्ञ मानते हैं कि फ्रांस यूरोप का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी है और भारत एशिया में संतुलनकारी ताकत. ऐसे में मोदी-मैक्रों की बातचीत केवल द्विपक्षीय रिश्तों तक सीमित नहीं, बल्कि वैश्विक रणनीति का हिस्सा है.

यूक्रेन युद्ध पर भारत की स्थिति
भारत ने हमेशा कहा है कि युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है. पीएम मोदी ने पहले भी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से सीधा कहा था, “आज का युग युद्ध का नहीं है.” इसी रुख के चलते भारत ने लगातार संवाद और कूटनीतिक पहल पर जोर दिया है. पश्चिमी देशों और रूस दोनों से करीबी रिश्तों की वजह से भारत की राय को गंभीरता से सुना जाता है.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 06, 2025, 18:45 IST

homenation

रूस-यूक्रेन की जंग ट्रंप नहीं, PM मोदी रुकवाएंगे, अब फोन पर मैक्रों से की बात

Read Full Article at Source