Today LIVE: दिल्ली गुरुवार को दशहरा उत्सव के भव्य आयोजन की गवाह बनेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज स्थित आईपी एक्सटेंशन रामलीला समिति द्वारा आयोजित समारोह में शामिल होंगे. शाम करीब 6 बजे पीएम मोदी के आगमन का कार्यक्रम है. इस दौरान वे पारंपरिक रावण दहन कार्यक्रम में भाग लेंगे. प्रशासन ने भारी भीड़ और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए 20,000 से अधिक पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की है. यह पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी दिल्ली में दशहरा समारोह में भाग ले रहे हैं. पिछले वर्ष उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ लाल किले के मैदान में आयोजित लव कुश रामलीला में हिस्सा लिया था. उससे पहले 2023 में पीएम मोदी ने द्वारका में दशहरा समारोह में भाग लेते हुए जनता से दस संकल्प लेने की अपील की थी, जिसमें गरीब परिवारों की मदद पर जोर दिया गया था.
इस वर्ष भी रामलीला मैदानों में विशेष इंतजाम किए गए हैं. त्वरित प्रतिक्रिया दल, स्वाट कमांडो और सादे कपड़ों में अधिकारी तैनात किए गए हैं. भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर गश्त बढ़ाई गई है. साथ ही, चिकित्सा सेवाएं और दमकल विभाग की टीमें भी मौजूद रहेंगी. इसी बीच, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लाल किले के मैदान में आयोजित श्री धार्मिक रामलीला समिति के कार्यक्रम में शामिल होंगी.
विजयादशमी के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के नागपुर में दिए गए संबोधन की भी सराहना की. मोदी ने एक्स पर लिखा कि भागवत का भाषण प्रेरणादायक है और राष्ट्र निर्माण में संघ के योगदान को रेखांकित करता है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधी जयंती पर जनता से अपील की कि हर परिवार सालभर में कम से कम 5,000 रुपये की खादी खरीदे. उन्होंने कहा कि इससे लाखों गरीब परिवारों के जीवन में उजाला आएगा और स्वदेशी आंदोलन को नई ताकत मिलेगी.
गुरुवार को राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने भी महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी. खरगे ने गांधी के आदर्शों और शास्त्री के योगदान को याद किया, वहीं राहुल गांधी ने उन्हें देश की नई दिशा देने वाला नेता बताया.
October 2, 2025 17:21 IST
Live News: दुर्गा पूजा के बीच बरसी आफत, बंगाल में भारी बारिश से विजयादशमी का रंग फीका
पश्चिम बंगाल में विजयादशमी के दिन उत्सव की रौनक बारिश ने कम कर दी. गुरुवार को राज्य के कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश हुई, जिससे दुर्गा पूजा के अंतिम दिन होने वाले कार्यक्रम प्रभावित हुए. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव की वजह से छह अक्टूबर की सुबह तक दक्षिण बंगाल और तटीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. गोपालपुर और पारादीप के बीच यह सिस्टम ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटों को पार करेगा. कोलकाता, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, मेदिनीपुर और झाड़ग्राम समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार जैसे उत्तरी जिलों में भी अगले तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त चेतावनी दी है क्योंकि तटवर्ती इलाकों में 55 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
October 2, 2025 17:19 IST
मुस्लिम लड़की ने तोड़ी परंपरा, केरल कलामंडलम में देगी कथकली प्रस्तुति
केरल के त्रिशूर में इतिहास बनने जा रहा है. केरल कलामंडलम की स्थापना के 95 साल बाद पहली बार एक मुस्लिम लड़की यहां कथकली नृत्य प्रस्तुत करने जा रही है. फोटोग्राफर निजाम अम्मास की 16 वर्षीय बेटी साबरी अपने साथियों के साथ मंच पर उतरेगी और ‘कृष्ण वेषम’ में परफॉर्म करेगी. साबरी ने कहा कि यह उसका सपना था और अब वह सच हो रहा है. वह दिनभर अभ्यास करती है और कथकली को ही अपना करियर बनाना चाहती है. उसने कहा कि उसे कथकली का जटिल मेकअप ‘चुट्टी’ सीखने में भी खास दिलचस्पी है.
साबरी 2021 में जब संस्थान ने लड़कियों के लिए दरवाजे खोले, तब दाखिला पाने वाली पहली मुस्लिम छात्रा बनी. शुरू में उम्र के कारण उसका आवेदन खारिज हुआ, लेकिन एक प्रशिक्षक की सिफारिश पर उसे दाखिला मिल गया. उसके पिता निजाम कहते हैं कि बेटी की जिज्ञासा और जुनून ने ही यह रास्ता बनाया. (PTI)
October 2, 2025 16:58 IST
राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी का पलटवार
जयपुर: राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए गए हालिया बयानों पर कहा, ‘राहुल गांधी बिना पढ़े कुछ भी अनर्गल बोल देते हैं, किसी भी राजनेता, खासकर विपक्ष के नेता को बिना पूरी जानकारी के कोई बयान नहीं देना चाहिए. लेकिन उन्होंने विदेश में जाकर अज्ञानता में जो कहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी निंदा की जानी चाहिए.’
October 2, 2025 15:33 IST
LIVE: ओडिशा सीएम ने गांधी जयंती पर खरीदे हैंडलूम उत्पाद
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गांधी जयंती पर भुवनेश्वर के बोयनिका से हथकरघा उत्पाद खरीदे और लोगों से स्थानीय कारीगरों का समर्थन करने और ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना को अपनाने का आग्रह किया.
On Gandhi Jayanti, Odisha CM Mohan Charan Majhi purchased handloom products from Boyanika in Bhubaneswar, urging people to support local artisans & embrace the spirit of ‘Vocal for Local’.
(Pics Source: Chief Minister’s Office) pic.twitter.com/FBEvrmfc9t
— ANI (@ANI) October 2, 2025
October 2, 2025 15:19 IST
त्रिपुरा CM माणिक साहा बोले, मां दुर्गा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक
अगरतला में दशमी के अवसर पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने मां दुर्गा की विदाई पर भावुक संदेश दिया. उन्होंने कहा कि दशहरा अच्छाई की बुराई पर विजय का प्रतीक है और त्रिपुरा में यह पर्व वर्षों से बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता रहा है. सीएम साहा ने कहा, ‘आज बहुत ही शुभ दिन है. हम सभी जानते हैं कि मां दुर्गा बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में आती हैं. एक तरफ मां के जाने का दुःख है, तो दूसरी तरफ सत्य की जीत की खुशी है.’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि जैसे पीएम देश को आगे ले जा रहे हैं, वैसे ही राज्य सरकार भी त्रिपुरा को विकास की राह पर आगे बढ़ा रही है. साहा ने संकल्प दोहराया कि ‘हम एक त्रिपुरा-श्रेष्ठ त्रिपुरा और एक भारत-श्रेष्ठ भारत बनाएंगे.’ उन्होंने सभी के सुख-समृद्धि की कामना भी की.
October 2, 2025 14:56 IST
गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान जा सकेंगे सिख श्रद्धालु, सरकार ने दी इजाजत
केंद्र सरकार ने नवंबर में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख श्रद्धालुओं के जत्थे को पाकिस्तान जाने की अनुमति दे दी है. सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा कारणों से पहले सरकार ने इस यात्रा को मंजूरी नहीं दी थी. बताया जाता है कि ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के बाद यह यात्रा बंद कर दी गई थी. अब हालात की समीक्षा के बाद केंद्र ने जत्थे को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने का निर्णय लिया है. इस फैसले के बाद सिख श्रद्धालु ननकाना साहिब समेत अन्य पवित्र गुरुद्वारों में जाकर गुरु नानक देव जी की जयंती पर मत्था टेक सकेंगे.
October 2, 2025 13:33 IST
गोधरा में दशहरे के दिन बुलडोजर एक्शन, हटाए गए 35 अवैध कब्जे
गुजरात के गोधरा में प्रशासन ने दशहरे के दिन अवैध कब्जों पर सख्त कार्रवाई करते हुए तलावड़ी इलाके में लगभग 35 कब्जों को हटाया. जानकारी के मुताबिक, जिन निर्माणों को हटाया गया है, वे मार्च में भमैया गांव के शिव मंदिर में तोड़फोड़ और चोरी के आरोपियों द्वारा लगाए गए थे. प्रशासन ने कहा कि यह कार्रवाई असामाजिक तत्वों के कब्जे हटाने के लिए की गई है.
डिमॉलिशन अभियान के दौरान कड़ी पुलिस सुरक्षा तैनात की गई थी ताकि किसी भी तरह की अशांति न फैले. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि अवैध कब्जों को हटाने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा और कानून व्यवस्था के साथ समझौता नहीं किया जाएगा.
October 2, 2025 13:09 IST
हर परिवार साल में खरीदे 5000 रुपये के खादी उत्पाद- अमित शाह की अपील
गांधी जयंती के अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों से अपील की है कि हर भारतीय परिवार साल में कम से कम 5,000 रुपये के खादी उत्पाद खरीदे.
अमित शाह ने कहा कि खादी और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने से न केवल रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, बल्कि यह आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी मजबूती देगा. उन्होंने कहा, ‘यदि हर भारतीय परिवार साल में 5,000 रुपये का खादी खरीदता है तो लाखों बुनकरों, कारीगरों और ग्रामीण परिवारों को आजीविका मिलेगी. यह महात्मा गांधी के विचारों को साकार करेगा.’
October 2, 2025 12:55 IST
स्वतंत्रता आंदोलन को खादी और स्वदेशी से अलग नहीं कर सकते... गांधी जयंती पर अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘यह महात्मा गांधी ही थे जिन्होंने भारत की आत्मा को पहचाना. उन्होंने भारत के लोगों को जागरूक कर उन्हें अंग्रेजों के खिलाफ खड़ा किया… एक तरह से हम स्वतंत्रता आंदोलन को खादी और स्वदेशी से अलग नहीं कर सकते. उस समय भारत अंग्रेजी कपड़ा मिलों का बाजार था. देश को स्वदेशी और खादी की अवधारणा से परिचित कराकर, महात्मा गांधी ने न केवल स्वतंत्रता आंदोलन को गति दी, बल्कि कई गरीब लोगों के जीवन में रोशनी भी लाई. लंबे समय तक खादी और स्वदेशी दोनों को भुला दिया गया था. 2003 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उन्होंने गुजरात में खादी को पुनर्जीवित करने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया… 2014 से आज तक खादी सैकड़ों गुना बढ़ गई है. आज कारोबार 1.7 अरब रुपये तक पहुँच गया है. मेरा मानना है कि यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.’
October 2, 2025 11:50 IST
दिल्ली पहुंचे कर्नाटक के खानाबदोश, जंतर मंतर पर किया विरोध प्रदर्शन
दिल्ली के जंतर मंतर पर बुधवार को कर्नाटक के खानाबदोश और ‘अस्पृश्य’ कहे जाने वाले समुदायों के हजारों लोग विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरे. यह प्रदर्शन कर्नाटक की अस्पृश्य खानाबदोश समुदायों के महासंघ की ओर से आयोजित किया गया, जो 59 समुदायों का प्रतिनिधित्व करता है. इन समुदायों की आजीविका आज भी ज्यादातर भीख मांगने, सड़क कलाओं और घुमंतू श्रम पर निर्भर है.
प्रदर्शनकारी दिल्ली में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करना चाहते थे. हालांकि, उनके मुताबिक अभी तक उन्हें समय नहीं मिल पाया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राहुल गांधी फिलहाल विदेश दौरे पर हैं, जबकि खड़गे की तबीयत खराब होने के कारण वे उपलब्ध नहीं हैं.
महासंघ के स्थानीय नेता संदीप दास ने कहा कि, ‘दिल्ली में यह प्रदर्शन कर्नाटक में अनुसूचित जाति (एससी) के भीतर आंतरिक आरक्षण की लड़ाई का नया अध्याय है.’
October 2, 2025 11:27 IST
राजनाथ सिंह ने वियजादशमी पर की शस्त्र पूजा, कहा- ये धर्म की स्थापना का साधन...
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजयादशमी 2025 के अवसर पर लक्की नाला सैन्य चौकी में बहु-एजेंसी क्षमता अभ्यास और उसके बाद शस्त्र पूजन में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा, ‘ये भारतीय संस्कृति है कि जहां किसान हल की पूजा करता है लोहार अपने औजार के सामने हाथ जोड़ता है. विद्यार्थी अपने पुस्तकों को अपने मस्तक से लगाता है…हमारे यहां हथियारों को कभी भी केवल हिंसा का साधन नहीं माना गया है हमारे लिए शस्त्र केवल एक हथियार नहीं है बल्कि हम मानते हैं कि ये शस्त्र धर्म की स्थापना करने के लिए साधन है….जब हम शस्त्र की पूजा करते हैं तो उसके साथ ही ये संकल्प लेते हैं कि इस शक्ति का प्रयोग केवल धर्म और न्याय की रक्षा के लिए किया जाएगा.’
October 2, 2025 11:04 IST
पीएम मोदी ने खरगे से की बात, जल्द स्वस्थ होने की कामना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के स्वास्थ्य को लेकर उनसे फोन पर बातचीत की. उन्होंने खरगे का हालचाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘खरगे जी से बात की. उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं. उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए प्रार्थना करता हूं.’
गौरतलब है कि खरगे को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है.
October 2, 2025 10:38 IST
बापू के आदर्श हमें नफरत के सामने भाईचारे की प्रेरणा देते रहेंगे- महात्मा गांधी की जयंती पर राहुल गांधी
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘सत्य, अहिंसा और सौहार्द के सिद्धांतों से भारत को एकजुट करने वाले बापू के आदर्श हमें नफरत के सामने शांति, भाईचारे, सच्चाई और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते रहेंगे. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें सादर नमन.’
October 2, 2025 10:30 IST
'डंकी रूट' केस में NIA की बड़ी कार्रवाई, अवैध मानव तस्करी के 2 और आरोपी चार्जशीटेड
‘डंकी’ रूट के जरिये अवैध तरीके से लोगों को अमेरिका भेजने वाले मानव तस्करी गिरोह के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है. एजेंसी ने इस मामले में दो और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.
चार्जशीट किए गए आरोपियों में सनी (निवासी- धर्मशाला, जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश) और शुभम संधल उर्फ दीप हुंडी (निवासी- पीरागढ़ी, नई दिल्ली) शामिल हैं. दोनों पर अवैध मानव तस्करी और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं.
NIA ने बताया कि दोनों आरोपियों को जुलाई 2025 में गिरफ्तार किया गया था. इससे करीब तीन महीने पहले इस केस के मुख्य आरोपी गगनदीप सिंह उर्फ गोल्डी को नई दिल्ली के तिलक नगर से पकड़ा गया था.
NIA की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने युवाओं को झूठे वादों और भारी रकम लेकर अवैध तरीके से ‘डंकी रूट’ से अमेरिका भेजने की कोशिश की थी. इस रैकेट के तार देश के कई राज्यों से जुड़े होने की बात सामने आई है.
October 2, 2025 09:48 IST
विजयादशमी पर केरल में हुआ विद्यारंभम समारोह
विजयादशमी के अवसर पर पूजापुरा स्थित सरस्वती देवी मंदिर में विद्यारंभम समारोह का आयोजन किया गया.
October 2, 2025 08:59 IST
दशहरा से पहले ही रावण के पुतले में लगा दी आग, आधी रात मची अफरातफरी
चंडीगढ़ सेक्टर-30 स्थित दशहरा ग्राउंड में शरारती तत्वों ने रावण के पुतलों में देर रात आग लगा दी. पुतला दशहरे के मुख्य कार्यक्रम के लिए तैयार किए गए था. अचानक लगी आग से वहां अफरातफरी मच गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. हालांकि, आग लगने से पुतला पूरी तरह जलकर राख हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
October 2, 2025 08:14 IST
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि दी
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर राजघाट जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
October 2, 2025 08:13 IST
राजस्थान के सीएम भजनलाल ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गांधी जयंती के अवसर पर जयपुर में सचिवालय स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | Chief Minister Bhajanlal Sharma pays floral tributes to the Mahatma Gandhi statue at the Government Secretariat on the occasion of Gandhi Jayanti.
He also paid tribute to former PM Lal Bahadur Shastri on his birth anniversary. pic.twitter.com/eq5bBsjv1E
— ANI (@ANI) October 2, 2025
October 2, 2025 08:05 IST
पीएम मोदी ने विजय घाट पर लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि
वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय घाट पहुंचकर लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए एक्स पर लिखा, ‘श्री लाल बहादुर शास्त्री जी एक असाधारण राजनेता थे, जिनकी ईमानदारी, विनम्रता और दृढ़ संकल्प ने चुनौतीपूर्ण समय में भी भारत को सशक्त बनाया. वे अनुकरणीय नेतृत्व, शक्ति और निर्णायक कार्रवाई के प्रतीक थे. ‘जय जवान जय किसान’ के उनके आह्वान ने हमारे लोगों में देशभक्ति की भावना जगाई. वे हमें एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए निरंतर प्रेरित करते रहते हैं.’
October 2, 2025 08:02 IST
'बापू के बताए मार्ग पर चलते रहेंगे...' महात्मा गांधी की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें राजघाट पर श्रद्धांजलि दी. इससे पहले उन्होंने गांधी जयंती पर बापू को नमन करते हुए लिखा, ‘गांधी जयंती प्रिय बापू के असाधारण जीवन को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिनके आदर्शों ने मानव इतिहास की दिशा बदल दी. उन्होंने दिखाया कि कैसे साहस और सादगी महान परिवर्तन के साधन बन सकते हैं. वे सेवा और करुणा की शक्ति को लोगों को सशक्त बनाने के अनिवार्य साधन मानते थे. हम एक विकसित भारत के निर्माण के अपने अभियान में उनके बताए मार्ग पर चलते रहेंगे.’