राम-लक्ष्‍मण की जोड़ी, बड़ा भाई 2016 में बना IAS, अब छोटे ने भी पास UPSC

1 week ago

Last Updated:April 23, 2025, 13:45 IST

UPSC Success Story, UPSC CSE 2024:राजस्थान के उत्कर्ष यादव ने UPSC में 32वीं रैंक हासिल की. उनके बड़े भाई देवेंद्र यादव 2016 बैच के IAS अधिकारी हैं. इसी तरह अभिषेक सेहरा ने 366वीं रैंक हासिल की है.

राम-लक्ष्‍मण की जोड़ी, बड़ा भाई 2016 में बना IAS, अब छोटे ने भी पास UPSC

UPSC, UPSC Result 2024, Devendra Yadav DM Dausa: उत्‍कर्ष के भाई देवेन्‍द्र दौसा के कलेक्‍टर हैं.

हाइलाइट्स

उत्कर्ष यादव ने UPSC में 32वीं रैंक हासिल की.बड़े भाई देवेंद्र यादव 2016 बैच के IAS अधिकारी हैं.प्रज्ञा सैनी ने UPSC में 367वीं रैंक पाई.

UPSC Success Story, UPSC CSE 2024: राजस्‍थान के दो भाइयों की जुगलबंदी ने कमाल कर दिया बड़ा भाई लकीर खींचता गया. उसके पीछे पीछे छोटा भाई चलता गया पहले बड़े भाई ने आईआईटी में एडमिशन लिया, तो छोटे ने भी जेईई की तैयारी की और आईआईटी पहुंच गया. दोनों ने आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) से पढ़ाई की. इसके बाद बड़े भाई ने 2015 में यूपीएससी परीक्षा पास की और 2016 में आईएएस बन गया. अब छोटे भाई ने भी यूपीएससी में 32वीं रैंक हासिल की है, जिसके बाद इन दोनों भाइयों को राम लक्ष्मण की जोड़ी की मिसाल दी जा रही है कि आगे आगे बड़ा भाई और पीछे-पीछे छोटा भाई…

यह कहानी है राजस्‍थान के उत्‍कर्ष और देवेंद्र की. बहरोड़(कोटपूतली) के रहने वाले उत्‍कर्ष यादव ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में 32वीं रैंक हासिल की है. उत्‍कर्ष के बड़े भाई देवेंद्र यादव 2016 बैच के है IAS अधिकारी हैं.वह वर्तमान में वह दौसा जिले के कलेक्‍टर हैं.उत्‍कर्ष ने आईआईटी रुडकी से बीटेक किया उसके बाद से वह यूपीएससी की तैयारी करने लगे. यूपीएससी परीक्षा में वह दो बार असफल भी रहे.यह उनका तीसरा अटैम्‍प्‍ट था जिसमें उन्‍होंने 32वीं रैंक हासिल की.

UPSC Story: तीन बार फेल, हताश हो गए थे सिद्धार्थ, अब DSP का बेटा बनेगा IPS!

दौसा से भी हुआ सेलेक्‍शन
राजस्‍थान के शेखपुरा के अभिषेक सेहरा ने किया जिले का नाम रोशन किया है.अभिषेक ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 366 वी रैंक हासिल की है.अभिषेक सेहरा ने आईआईटी मंडी से सिविल इंजीनियरिंग किया. उसके बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की.उनके पिता डॉक्‍टर हरीश सेहरा पेशे से डॉक्‍टर थे. अब रिटायर हो चुके हैं. उनके चाचा केएल सेहरा मेडिकल विभाग में एडिशनल डायरेक्टर रहे.दौसा जिले के कई अभ्‍यर्थियों का सेलेक्‍शन यूपीएससी में हुआ है.दौसा जिले के कई अभ्‍यर्थियों का सेलेक्‍शन यूपीएससी में हुआ है.नांगल के दिव्यांश मीणा ने प्राप्त 456वीं रैंक हासिल की है वहीं डीडवाना के आनंद कुमार मीणा, हुडला के जगदीश खोकड,बनेपुरा की सीमा मीणा का सेलेक्‍शन यूपीएससी में हुआ है.

बेटे ने पास की UPSC, तो फफक पड़े इंस्‍पेक्‍टर पिता, आंखों में आ गए आंसू

First Published :

April 23, 2025, 13:45 IST

homecareer

राम-लक्ष्‍मण की जोड़ी, बड़ा भाई 2016 में बना IAS, अब छोटे ने भी पास UPSC

Read Full Article at Source