IGI Airport: बदली फ्लाइट की दिशा, 200+ फ्लाइट हुई डिले, उड़े एयरपोर्ट के पैनल

11 hours ago

Last Updated:May 02, 2025, 10:36 IST

Delhi IGI Airport: 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवाओं ने दिल्‍ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले फ्लाइट को जहां का तहां रोक दिया, बल्कि लैंड होने को तैयार प्‍लेन को दिशा बदलने के लिए मजबूर कर दिया.

 बदली फ्लाइट की दिशा, 200+ फ्लाइट हुई डिले, उड़े एयरपोर्ट के पैनल

हाइलाइट्स

तेज हवाओं और बारिश से बदला एयरपोर्ट का मिजाज.जयपुर और अहमदाबाद को डाइवर्ट हुई कई फ्लाइट्स.आईजीआई एयरपोर्ट से 200 से अधिक फ्लाइट हुई डिले.

Delhi Airport News: शुक्रवार सुबह 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवा और झमाझम बारिश से दिल्‍ली-एनसीआर का मौसम भले ही खुशगवार हो गया हो, लेकिन आईजीआई एयरपोर्ट से फ्लाइट लेने वाले पैसेंजर के लिए आफत बन गई. हालात यहां तक पहुंच गए कि दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल से कई फ्लाइट्स को जयपुर और अहमदाबाद के लिए डाइवर्ट करना पड़ा.

आईजीआई एयरपोर्ट से टेकऑफ होने वाली तमाम फ्लाइट लंबे समय तक के लिए अपनी जगह पर ही थम गईं. इस स्थिति के चलते 200 से अधिक फ्लाइट अपने शेड्यूल्‍ड टाइम पर अपने डेस्टिनेशनल के लिए उड़ान नहीं भर सकीं. वहीं तेज हवाओं के चलते एयरपोर्ट के रोड साडड पर लगे कुछ पैनल उड़कर सड़कों पर आ गिरे, जिसकी वजह से सड़क के किनारे पार्क कुछ गाडि़यां मामूल रूप से छतिग्रस्‍त हो गईं.

कई जगह हुआ जलभराव गिरे पेड़
आतफ यहीं पर नहीं थमी. दिल्‍ली एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले तमाम रास्‍तों में घुटनों तक जल भराव हो गया. इसके अलावा, तेज हवाओं के चलते तमाम पेड़ सड़कों पर आ गिरे. जिसकी वजह से कई जगहों पर रास्‍ते को डाइवर्ट कर दिया गया और बहुत से पैसेंजर्स को एयरपोर्ट पहुंचने में घंटों का समय लग गया. स्थिति संभालने के लिए दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस और एयरपोर्ट मार्शल्‍स को सड़कों पर उतारा गया, लेकिन नतीजे सिफर ही रहे.

फ्लाइट स्‍टेटस के तरसे पैसेंजर्स
वहीं आईजीआई एयरपोर्ट के भीतर की बात करें तो फ्लाइट डिले होने की वजह से सैकड़ों पैसेंजर्स की भीड़ टर्मिनल के भीतर इकट्ठी हो गई. इन पैसेंजर्स को संभालने के लिए एयरपोर्ट स्‍टाफ को खासी मशक्‍कत करनी पड़ गई. कुछ पैसेंजर्स ने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म X पर अपने अनुभव साझा करते हुए लिखा कि टी-3 में अव्‍यवस्‍था का आलम है. कोई बताने को तैयार नहीं है कि फ्लाइट कितना डिले हें और बोर्डिंग कब शुरू होगी.

एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
वहीं, एयरपोर्ट के बदले हुए हालात को देखते हुए दिल्‍ली एयरपोर्ट की तरफ से पैसेंजर्स को लगातार एडवाइजरी जारी की जा रही है. एयरपोर्ट और मौसम विभाग ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट सामान्य रूप से काम कर रहा है, लेकिन खराब मौसम के कारण कुछ उड़ानों पर असर पड़ सकता है. हमारी टीमें यात्रियों के लिए सुगम अनुभव सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं. दिल्ली में खराब मौसम के कारण पेड़ गिरने और सड़क जाम की स्थिति है.

homenation

IGI Airport: बदली फ्लाइट की दिशा, 200+ फ्लाइट हुई डिले, उड़े एयरपोर्ट के पैनल

Read Full Article at Source