Chile and Argentina Earthquake: बुरी तरह हिली अर्जेंटीना-चिली की धरती, 7.4 के भूकंप से कांपे लोग; मची-अफरातफरी

13 hours ago

Chile and Argentina Earthquake: चिली और अर्जेंटीना से इस समय की बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि इन दोनों जगहों पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह झटके 7.3 मेग्निट्यूड के था. भूकंप के कई हैरान कर देने वाले वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हालांकि अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है.

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) का कहना है कि चिली और अर्जेंटीना के दक्षिणी तटों पर 7.4 तीव्रता का भूकंप आया है. चिली के अधिकारियों ने शुक्रवार को दक्षिण अमेरिकी देश के सुदूर दक्षिण में मैगेलन जलडमरूमध्य के पूरे तटीय भाग के लिए निकासी अलर्ट जारी किया. USGS ने कहा कि भूकंप केप हॉर्न और अंटार्कटिका के बीच ड्रेक पैसेज में सिर्फ 10 किमी (6 मील) की गहराई पर आया.

BREAKING:

7.3 magnitude earthquake hits Argentina’s Drake Passage pic.twitter.com/blWnnkPO5g

— News & Statistics (@News_Statistic) May 2, 2025

सुनामी के खतरे का हवाला देते हुए चिली की राष्ट्रीय आपदा निवारण और प्रतिक्रिया सेवा ने अंटार्कटिक क्षेत्र, मैगलन क्षेत्र के समुद्र तट क्षेत्र को खाली करने का भी आदेश दिया. इसके अलावा अर्जेंटीना ने तुरंत ऐसी ही सुनामी चेतावनी जारी नहीं की. शुरू में किसी तरह के नुकसान या हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.

खबर अपडेट की जा रही है.

Read Full Article at Source