पटिवारी ने महिला से की छेड़छाड़ तो लोगों का फूटा गुस्सा, पुलिस थाना घेरा

13 hours ago

Last Updated:May 03, 2025, 08:18 IST

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी में पटवारी के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत के बाद गुसाई लोगों ने थाने का घेराव किया. आरोपी ने शराब के नशे में महिला से छेड़छाड़ की थी. महिला सर्टिफिकेट बनवाने के ...और पढ़ें

पटिवारी ने महिला से की छेड़छाड़ तो लोगों का फूटा गुस्सा, पुलिस थाना घेरा

चंबा में पटवारी ने महिला से की छेड़छाड़.

चम्बा. हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के दुर्गम और जनजातीय क्षेत्र पांगी की सर्द वादियों में एक महिल से छेड़छाड़ का मामला गर्मा गया है. आरोपी की गिरफ्तारी ना होने पर ग्रामीणों ने पांगी पुलिस थाने का घेराव कर दिया और पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस को थाने के मुख्य गेट बंद करना पड़ा. बाद में ग्रामीणों ने आवासीय आयुक्त को भी मेमोरेंडम सौंपा और कार्रवाई की मांग की. आरोप है कि पटवारी ने शराब के नशे में अपने घर में बुलाकर महिला से छेड़छाड़ की.

दरअसल, चम्बा के पांगी के मुख्यालय किलाड़ सर्कल में तैनात पटवारी पर युवती से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं. युवती बोनोफाइट सर्टिफिकेट बनवाने के लिए दफ्तर गई थी और इस दौरान पटवारी ने उससे छेड़छाड़ की. एक अप्रैल की यह घटना है.

लोगों को पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई थी कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन लोग आरोपी को देखने के लिए थाने पहुंचे तो वहां पर आरोपी पटवारी नहीं मिला, जिस पर लोगों का गुस्सा फूटा और उन्होंने आवासीय आयुक्त पांगी और पुलिस थाना पांगी का घेराव किया. लोगों ने आरोपी के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की. साथ ही पांगी पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस का कहना है कि आरोपी को बीते दिन ही हिरासत में ले लिया था. देर शाम आरोपी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई. लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पुलिस थाने से महज कुछ दूरी पर स्थित अन्य कमरे में बंद किया है, जहां पुलिस टीम उसकी निगरानी कर रही है.

लोगों के इस विरोध को देखते हुए आवासीय आयुक्त पांगी के आश्वासन के बाद लोगों को शांत किया गया है. वहीं पुलिस को आदेश जारी करते हुए इस मामले में तुरंत कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं.  वहीं, महिला की सास ने आरोपी को मौके पर सामने लाने की बात कही और मौके पर ही धरने पर बैठ गई. सास ने कहा कि वह आरोपी की शक्ल देखना चाहती है.

क्या है मामला

1 अप्रैल को महिला अपने बोनाफाइड हिमाचली और अन्य सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पटवारी के कार्यालय पहुंची, तो वहां पटवारी नहीं था. कुछ समय जब महिला ने इंतजार किया, तो पटवारी ने अपने रेजिडेंस से इशारा कर उसे अपने पास बुला लिया. बाद में महिला को आवास पर बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा. महिला पटवारी के आवास से भागकर अपने घर पहुंचती है और अपनी बहन को सारी बात बताई. पीड़ित महिला के परिवार और पड़ोसियों आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए पुलिस थाना पांगी पहुंचे और मामला दर्ज करवाया.

लोगों ने प्रशासन को मेमोरेंडम भी सौंपा और आरोपी को सस्पेंड करने की मांग की.

पुलिस ने करीब 9 बजे पुलिस ने आरोपी पटवारी को नशे की हालत में उसके रेजिडेंस से गिरफ्तार किया. पुलिस थाना पांगी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा-75 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा. आवासीय आयुक्त पांगी रमन घरसंगी ने कहा कि केस दर्ज कर लिया है.

जूते की माला पहनाना चाहते थे लोग

लोगों ने पुलिस और आवासीय आयुक्त से इस दौरान बहसबाजी की और कहा कि आरोपी को मौके पर लाया जाए, क्योंकि वह उसे जूते की माला पहनाना चाहते हैं और ऐसा अधिकारी उन्हें नहीं चाहिए. ग्रामीणों ने आरोपी पटवारी के सस्पेंशन की भी मांग की. लोगों ने जब केस में लगाई गई धारा के बारे में पूछा तो पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बाद में भी वह सेक्शन एड कर सकते हैं.

Location :

Chamba,Chamba,Himachal Pradesh

Read Full Article at Source