Last Updated:May 03, 2025, 20:33 IST
CRPF Jawan Dismiss for Marrying Pakistani Woman: सीआरपीएफ जवान मुनीर अहमद ने विभाग को जानकारी दिए बिना गुपचुप एक पाकिस्तानी महिला से शादी कर ली थी. अब जब भारत सरकार ने पाकिस्तान के सभी नागरिकों को वापस अपने व...और पढ़ें

सीआरपीएफ जवान पर कड़ा एक्शन हुआ. (News18)
हाइलाइट्स
सीआरपीएफ जवान ने विभाग को बिना बताई पाकिस्तानी महिला से निकाह किया.हाईकोर्ट ने फिलहाल पत्नी को पाकिस्तान भेजने पर अस्थाई रोक लगा दी है.अब सीआरपीएफ ने इस जवान को सर्विस से बर्खास्त कर दिया है.CRPF Jawan Dismiss for Marrying Pakistani Woman: गृह मंत्रालय ने बिना डिपार्टमेंट को जानकारी दिए एक पाकिस्तानी महिला से गुपचुप शादी करने वाले सीआरपीएफ के जवान मुनीर अहमद के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. इस जवान को सीआरपीएफ से बर्खास्त कर दिया गया है. बिना किसी को जानकारी दिए ऑनलाइन ही पाकिस्तानी महिला से शादी कर ली थी. अब जब भारत सरकार ने पाकिस्तानी लोगों को वापस अपने देश लौटने का फरमान सुनाया तो वो जानबूझ कर पत्नी को जाने से रोकने लगा. मामला सामने आने के बाद यह एक्शन हुआ. जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने फिलहाल महिला को पाकिस्तान भेजने पर अस्थाई रोक लगा दी है.