Last Updated:May 04, 2025, 02:10 IST

एनआईए ने बीकेआई के कई ठिकानों पर छापेमारी की. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को बब्बर खालसा इंटरनेशनल के गुर्गों की साजिश के एक मामले में पंजाब भर में अलग-अलग स्थानों पर गैंगस्टर हैप्पी पासिया से जुड़े कई ठिकानों की तलाशी ली, जो खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा से जुड़ा है. गुरदासपुर, बटाला, फिरोजपुर, फाजिल्का, तरनतारन, अमृतसर और फरीदकोट जिलों में कुल 17 स्थानों पर एनआईए की जांच की गई, जिसमें मोबाइल फोन, डिजिटल डिवाइस और दस्तावेजों सहित कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई.
आरसी-21/2023/एनआईए/डीएलआई मामले में हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया और विभिन्न देशों में स्थित उसके सहयोगियों से जुड़े संदिग्धों के परिसरों में तलाशी ली गई. हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया इस वक्त अमेरिका में है, और पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकवादी रिंदा का प्रमुख गुर्गा है. माना जाता है कि हैप्पी पंजाब और हरियाणा राज्यों के विभिन्न पुलिस स्टेशनों और पुलिस चौकियों पर हाल ही में हुए ग्रेनेड हमलों का मास्टरमाइंड है.
एनआईए की जांच के अनुसार, विभिन्न देशों में फैले रिंदा के गुर्गों का नेटवर्क आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भारत स्थित सहयोगियों की भर्ती में सक्रिय रूप से शामिल रहा है. आतंकी सहयोगियों की भर्ती के अलावा, हैप्पी पाकिस्तान सहित विदेशों में स्थित अपने सहयोगियों और जानकारों के जरिए से बीकेआई के क्षेत्रीय गुर्गों को धन, हथियार और विस्फोटक उपलब्ध कराने की आपराधिक साजिश में भी शामिल रहा है. हैप्पी को पहले ही मामले में घोषित अपराधी (पीओ) घोषित किया जा चुका है. एनआईए ने गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर बीकेआई के गुर्गों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था.
अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और तीन के खिलाफ यूए(पी) अधिनियम के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया है. आतंकवाद निरोधी एजेंसी ने मामले में 12 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया है. मामले के आरोपियों में रिंदा और एक अन्य नामित आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लांडा के साथ-साथ हैप्पी पासियन भी शामिल हैं. ये तीनों और 6 अन्य लोग इस मामले में फरार हैं, जिसमें कुल सात भगोड़ों को पीओ घोषित किया गया है. एनआईए मामले में अपनी जांच जारी रखे हुए है और गुरुवार की तलाशी के दौरान जब्त की गई आपत्तिजनक सामग्रियों की सक्रियता से जांच कर रही है.
Location :
New Delhi,Delhi