क्या नीट यूजी पेपर लीक हो गया? जानिए वायरल दावे का सच, PIB ने किया फैक्ट चेक

5 hours ago

Last Updated:May 04, 2025, 11:25 IST

NEET UG 2025 Paper Leak Fact Check: नीट यूजी परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू हो जाएगी. नीट यूजी पेपर शुरू होने से पहले ही उसके लीक होने की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि एनटीए ने इन दावों को फर्जी बताया है. साथ ही स्ट...और पढ़ें

क्या नीट यूजी पेपर लीक हो गया? जानिए वायरल दावे का सच, PIB ने किया फैक्ट चेक

NEET UG 2025 Paper Leak: नीट यूजी पेपर लीक लीक का दावा फर्जी है

हाइलाइट्स

नीट यूजी पेपर लीक की खबरें फर्जी हैं.एनटीए ने नीट यूजी पेपर लीक दावों को नकारा.नीट यूजी परीक्षा 552 शहरों में आयोजित होगी.

नई दिल्ली (NEET UG 2025 Paper Leak Fact Check). नीट यूजी परीक्षा आज, 04 मई 2025 को दोपहर में 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच होगी. पिछले साल नीट यूजी स्कैम के चलते एनटीए की काफी किरकिरी हुई थी. इसीलिए इस बार एनटीए नीट यूजी 2025 परीक्षा को लेकर काफी सतर्क है. इसके बावजूद नीट यूजी 2025 परीक्षा से जुड़ी कई फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हाल ही में टेलीग्राम पर किसी ने लिखा कि नीट यूजी पेपर लीक हो गया है.

एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा के लिए 5453 सेंटर बनाए हैं. पिछले साल सिर्फ 4750 सेंटर्स पर परीक्षा हुई थी. इस साल नीट यूजी परीक्षा केंद्र के लिए राज्यों की यूनिवर्सिटी, कॉलेजों, स्कूलों को वरीयता दी गई है. स्थानीय अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का दौरा भी किया है. नीट यूजी 2025 परीक्षा देश के 552 और विदेशों के 14 शहरों में होगी. एनटीए नीट यूजी 2025 पेपर लीक हुआ है या नहीं, इस पर जानिए पीआईबी का फैक्ट चेक अपडेट.

नकली है नीट यूजी पेपर की फोटो
सोशल मीडिया के जमाने में कुछ भी वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगता है. किसी भी परीक्षा से पहले पेपर लीक की खबरें वायरल होना भी काफी आम हो गया है. नीट यूजी 2025 परीक्षा से पहले इससे जुड़ा पेपर भी टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया जा रहा है. हालांकि पीआईबी के फैक्ट चेक में इसे फर्जी बताया गया है. पीआईबी ने नीट यूजी पेपर लीक के सभी दावों से इंकार किया है और स्टूडेंट्स से भी इनसे अलर्ट रहने के लिए कहा है.

Don’t fall for NEET 2025 paper leak rumours!

Some social media posts, along with images are claiming that the #NEET2025 paper has been leaked. It’s also being widely shared on some #Telegram channels #PIBFactCheck:

These Images are #Fake

All preparations and… pic.twitter.com/lXQxAWjweQ

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 4, 2025

नीट यूजी 2025 से जुड़ी शिकायतें कहां करें?
नीट यूजी 2025 परीक्षा को लेकर किसी भी तरह के संदिग्ध दावों को रिपोर्ट करने की सुविधा दी गई है. अगर आपको किसी भी केंद्र की कोई भी शिकायत दर्ज करवानी है तो एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट https://nta.ac.in पर 4 मई को शाम 5 तक रिपोर्ट कर सकते हैं. परीक्षा के दिन जिला, राज्य और केंद्र स्तर पर निगरानी की व्यवस्था की गई है. तीनों स्तरों पर विशेष टीमें बनाई गई हैं. पिछले साल की गलतियों से सबक लेते हुए इस बार नीट यूजी में गड़बड़ियों को रोकने की पूरी कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें- NEET से कुछ घंटे पहले छात्रा ने दी जान, कोचिंग फैक्ट्री से फिर आई दर्दभरी खबर

homecareer

क्या नीट यूजी पेपर लीक हो गया? जानिए वायरल दावे का सच, PIB ने किया फैक्ट चेक

Read Full Article at Source