Last Updated:May 04, 2025, 15:44 IST
RCB fans viral story: कर्नाटक के दो RCB प्रशंसकों ने 400 किमी यात्रा कर तिरुपति की थिम्मप्पना पहाड़ी की 3550 सीढ़ियाँ नंगे पांव चढ़ीं. उन्होंने भगवान से आरसीबी की जीत की मन्नत मांगी.

आरसीबी फैन्स
चिकमंगलूर से शुरू हुई यह कहानी एक क्रिकेट टीम की नहीं, बल्कि उससे जुड़ी भावनाओं की है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) सिर्फ एक फ्रेंचाइज़ी नहीं, बल्कि करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुकी है. जब भी मैदान पर विराट कोहली और उनकी टीम उतरती है, फैंस के लिए वो सिर्फ एक मैच नहीं होता, वो एक इमोशन होता है.
आरसीबी के लिए मन्नत, पूजा और बलिदान
आपने सोशल मीडिया पर देखा होगा कि लोग आरसीबी की जीत के लिए हवन करते हैं, मंदिरों में घंटों पूजा करते हैं और तरह-तरह की मन्नतें मांगते हैं. पर इस बार जो हुआ वो इससे भी आगे निकल गया. कर्नाटक के कोप्पल जिले के दो युवकों ने आरसीबी के लिए कुछ ऐसा किया जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे.
400 किलोमीटर की यात्रा, 3550 सीढ़ियाँ और विराट की जर्सी
कोप्पल जिले के होस्पेट तालुक के हुलिगे गांव से श्रीनिवास और हुसैन नाम के दो दोस्त नंगे पांव आंध्र प्रदेश के तिरुपति पहुंचे. उन्होंने करीब 400 किलोमीटर की दूरी तय की और फिर थिम्मप्पना बेट्टा नाम की पहाड़ी की 3550 सीढ़ियाँ चढ़ीं. दोनों ने आरसीबी की जीत के लिए भगवान से मन्नत मांगी. खास बात यह रही कि वे विराट कोहली की जर्सी पहनकर यात्रा पर निकले थे, जैसे यह सिर्फ एक प्रार्थना नहीं, बल्कि उनके जुनून की यात्रा हो.
हर साल चढ़ते हैं पहाड़ी, इस बार उम्मीद ज़्यादा है
श्रीनिवास और हुसैन पिछले 4-5 सालों से इस तरह की यात्रा कर रहे हैं. हर बार वह आरसीबी के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं. लोकल 18 से बात करते हुए उन्होंने बताया, “हम नंगे पांव पहाड़ी चढ़े क्योंकि इस बार हमें पूरी उम्मीद है कि आरसीबी ट्रॉफी जीतेगी.” उनके चेहरे पर आत्मविश्वास साफ नजर आ रहा था.
कप नहीं जीता फिर भी सबसे वफादार फैंस
2008 में शुरू हुए आईपीएल को 18 साल हो चुके हैं. हैरानी की बात यह है कि आरसीबी ने अभी तक एक भी बार खिताब नहीं जीता है. लेकिन फिर भी इसकी फैन फॉलोइंग सबसे ज्यादा है. यही टीम को खास बनाती है. शायद यही वजह है कि फैंस इसे सिर्फ क्रिकेट की टीम नहीं, कर्नाटक की पहचान मानते हैं.