Last Updated:May 04, 2025, 16:37 IST
Board Results 2025, Pankaj Kumar Pandey IAS: सीआईएससीई ने 30 अप्रैल 2025 को 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी किए थे. इसमें उत्तराखंड में पोस्टेड एक आईएएस अधिकारी पंकज कुमार पांडे के बेटे अर्णव पांडे ने 99 प्रतिशत...और पढ़ें

ISC Board Results 2025: अर्णव पांडे के पिता पंकज कुमार पांडे उत्तराखंड में आईएएस अधिकारी हैं
हाइलाइट्स
अर्णव पांडे ने 12वीं में 99% अंक हासिल किए.अर्णव अब कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस पढ़ेंगे.पिता पंकज कुमार पांडे उत्तराखंड में आईएएस अधिकारी हैं.नई दिल्ली (Board Results 2025, Pankaj Kumar Pandey IAS). सीआईएससीई रिजल्ट 2025 जारी हुए कई दिन बीत चुके हैं. देशभर में हुई इस परीक्षा के टॉपर्स की कहानियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उत्तराखंड के एक ऐसे ही टॉपर की कहानी सामने आई है, जोकि एक आईएएस अधिकारी का बेटा है. हम बात कर रहे हैं आईएससी यानी 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 (ISC Board Result 2025) में 99% अंक हासिल करने वाले अर्णव पांडे की.
उत्तराखंड सरकार में वरिष्ठ IAS अधिकारी और वर्तमान में सचिव पद पर कार्यरत पंकज कुमार पांडे के बेटे अर्णव पांडे ने इस साल सीआईएससीई से आईएससी बोर्ड परीक्षा (12वीं) दी थी (Arnav Pandey ISC Result 2025). उन्होंने इसमें 99 प्रतिशत अंक हासिल कर परिवार का नाम रोशन कर दिया है. पंकज कुमार पांडे खुद भी पढ़ाई-लिखाई में काफी होशियार थे औ आईआईटी से बीटेक कर यूपीएससी परीक्षा दी थी. वह 2000 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
Success Story: अमेरिका से करेंगे पढ़ाई
आईएएस अफसर पंकज कुमार पांडे के बेटे अर्णव पांडे भी पिता की तरह करियर में खास मुकाम हासिल करना चाहते हैं. अर्णव ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. वह आगे Quantam कंप्यूटिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे टेक्निकल क्षेत्रों में भविष्य बनाना चाहते हैं. हायर एजुकेशन के लिए उन्होंने अमेरिका की 6 यूनिवर्सिटी में आवेदन किया था. अब वह कैलिफोर्निया की यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बैचलर ऑफ साइंस की पढ़ाई करेंगे.
यह भी पढ़ें- प्रोफेसर की बेटी, 12वीं में किया टॉप, RG Kar मेडिकल कॉलेज से निकला कनेक्शन
Pankaj Kumar Pandey IAS Biography: आईआईटी से पासआउट हैं पिता
आईएएस पंकज कुमार पांडे के X अकाउंट पर दर्ज जानकारी के अनुसार, उन्होंने IIT रुड़की से बीटेक किया है. UPSC परीक्षा में 24वीं रैंक हासिल कर वह आईएएस अफसर बन गए थे. तब उन्हें कर्नाटक कैडर में पोस्टिंग मिली थी. 2000 बैच के अधिकारी पंकज कुमार पांडे फिल्हाल उत्तराखंड के कई सरकारी विभागों के सचिव हैं. उन्हें बेटे अर्णव की उपलब्धि पर गर्व है. आईएएस पंकज कुमार पांडे ने बताया कि उन्होंने बच्चों पर कभी पढ़ाई का प्रेशर नहीं डाला था और इसीलिए आज अर्णव टॉपर बन पाया.
यह भी पढ़ें- मेडिकल के 5 यूनीक कोर्स, नहीं सुने होंगे नाम, डॉक्टर जितनी मिलेगी वैल्यू