Blackrock CEO Larry Fink salary: दुनिया के सबसे अमीर शख्स की बात जब होती है तो सबसे पहले लोगों के जहन में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स, अमेरिकी बिजनेस जेफ बेजोस जैसे कई उद्योगपतियों के नाम आते हैं. हालांकि, अमेरिका में एक ऐसा शख्स भी है जो इन सभी लोगों से भी ज्यादा अमीर हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि उस शख्स का नाम क्या है और उनकी कितनी सैलरी है जो फिलहाल पूरी दुनिया में चर्चाओं का केंद्र का बना हुआ है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट फर्म ब्लैकरॉक के चेयरमैन और सीईओ लैरी फिंक की. इस फर्म की स्थापना साल 1988 में हुई थी और यह ग्लोबल लेवल पर खरबों डॉलर के निवेश की देखरेख करती है. ब्लैकरॉक का मिशन कस्टमर्स को भविष्य में फाइनेंशियल लेवल पर बेहतर बनाने में मदद करना है. साथ ही, इस फर्म पर दुनिया की किसी भी अन्य निवेश कंपनी की तुलना में ज्यादा रकम का मैनेजमेंट करने का भरोसा देता है. पिछले साल, लैरी फ़िंक ने 26.9 मिलियन अमरीकी डॉलर ( 2,27,51,06,946.16 भारतीय रूपये ) से 33 फीसदी बढ़कर 36.7 मिलियन अमरीकी डॉलर कमाने में कामयाबी हासिल की.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस एसेट मैनेजमेंट दिग्गज को 2024 में रिकॉर्ड मुनाफ़ा हुआ. हालांकि, फॉर्च्यून ने बताया कि दुनिया की टॉप प्रॉक्सी एडवाइजर फर्म इंस्टीट्यूशनल शेयरहोल्डर सर्विसेज (ISS) ने सिफारिश की है कि शेयरधारक ( shareholders ) 15 मई को होने वाली अपनी आगामी सालाना बैठक में ब्लैकरॉक के कार्यकारी मुआवजे के प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग करें.
फिंक की कितनी है सैलरी?
फॉर्च्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, फिंक का 1.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर ( 12,68,64,699.60 भारतीय रूपये ) मूल वेतन ( Basic Salary ) है, जो अपरिवर्तित है. हालांकि उनका नकद बोनस 7.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 10.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया. यानी सीईओ फिंक का कुल स्टॉक ग्रांट भी 16.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 24.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया. वहीं, इस बारे में कंपनी ने कहा, 'ब्लैकरॉक में लंबे वक्त से प्रदर्शन के लिए भुगतान की जाती रही है. ब्लैकरॉक ने यह भी कहा, 'हम अपने शेयरधारकों की राय को महत्व देते हैं, और निरंतर सहभागिता की आशा करते हैं.'
मुआवजे की व्यवस्था
फॉर्च्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, 'आईएसएस ने चेतावनी दी कि प्रॉक्सी सलाहकार को लगता है कि ब्लैकरॉक ने पिछले साल इन्वेस्टर्स की चिंताओं का मुनासिब तरीके से जवाब नहीं दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल कंपनी के कार्यकारी मुआवजे की व्यवस्था को सिर्फ़ 59 फीसदी लोगों ने मंजूरी दी, जो पिछले दशक में ब्लैकरॉक को मिलने वाले 93 फीसदी औसत सपोर्ट से काफ़ी कम है.'
ब्लैकरॉक की क्यों हुई आलोचना?
ब्लैकरॉक ने कहा है कि उसने अपने 50 सबसे बड़े शेयरधारकों के अफसरों और इन्वनेस्टर्स से बात की है, जो सामूहिक रूप से कंपनी के बकाया शेयरों का लगभग 65 फीसदी हिस्सा रखते हैं. वहीं, पिछले साल की वोटिंग के बाद चिंताओं को दूर करने के लिए. हालांकि, निवेश फर्म ने कई अफसरों को दिए गए एकमुश्त स्टॉक विकल्प पुरस्कारों पर आलोचना की बात कबूल की और इस बात पर जोर दिया कि 2024 में ऐसा कोई पुरस्कार जारी नहीं किया गया.