Last Updated:May 04, 2025, 17:44 IST
Kerala News: केरल के कोझिकोड में पुलिस ने बिना दस्तावेजों वाली कार से चार करोड़ रुपये बरामद किए. कार में निजिन अहमद और राघवेंद्र सवार थे. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है.

जब कार की तलाशी ली गई तो एक गुप्त डिब्बे ने सबको हैरान कर दिया. (सांकेतिक फोटो Unsplash)
हाइलाइट्स
कोझिकोड में बिना दस्तावेजों वाली कार से 4 करोड़ रुपये बरामद.पुलिस ने निजिन अहमद और राघवेंद्र को हिरासत में लिया.बरामद रकम का स्रोत और उद्देश्य अभी स्पष्ट नहीं.न्यूज18 मलयालम
Kerala News: केरल के कोझिकोड की गलियों में निजिन अहमद अपनी चमचमाती कार से शान से घूमता था. देखने में सब कुछ सामान्य था लेकिन इस चमक-दमक के पीछे एक गहरा रहस्य छिपा हुआ था. उसकी कार में कागजात की कमी थी. इस कारण पुलिस को अहम पर शक हुआ. शनिवार की सुबह जब पुलिस ने कोडुवल्ली के पास एलेड के वट्टोली में इस बिना दस्तावेजों वाली कार को रोका. किसी को अंदाजा भी नहीं था कि आगे क्या होने वाला है.
पुलिस को शक हुआ और जब कार की तलाशी ली गई तो एक गुप्त डिब्बे ने सबको हैरान कर दिया. उसके अंदर नोटों के बंडल ठूंस-ठूंस कर भरे थे. इस गुप्ते डिब्बे में पूरे चार करोड़ रुपये थे. इतनी बड़ी मात्रा में बेहिसाब नकदी देखकर इलाके में सनसनी फैल गई. अहमद के साथ कार में राघवेंद्र भी सवार था और दोनों कर्नाटक के रहने वाले थे.
पढ़ें- पठान के फार्म हाउस पर चल रहा था गंदा खेल, अचानक पहुंची पुलिस, दरवाजा खुलते ही सबके उड़ गए होश
तुरंत हरकत में आई पुलिस
पुलिस तुरंत हरकत में आई. नशे की जांच के लिए मौके पर पहुंची टीम अब एक बड़े खुलासे के मुहाने पर खड़ी थी. संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ी इस चमचमाती कार की तलाशी ने एक ऐसे राज से पर्दा उठाया जिसने हर किसी को चौंका दिया. पुलिस ने कार में सवार राघवेंद्र और निजिन अहमद को हिरासत में ले लिया. अब यह पता लगाना जरूरी था कि यह भारी-भरकम रकम कहां से आई और इसे कहां ले जाना था.
कोडुवल्ली के इंस्पेक्टर के.पी. अभिलाष और उनकी टीम, जिसमें एसआई गौतम हरि, सीनियर सीपीओ दीपक एम.पी., सिंजीत, रतीश कुमार, सीपीओ जितिन, श्रीकांत, श्रीजेश, विपिन सागर, नदीप और शिजू शामिल थे, तुरंत जांच में जुट गए. महिला पुलिस अधिकारी राम्या और बिजिनी की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आरोपियों से पूछताछ जारी है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस पैसे का असली मालिक कौन है और इसे कहां ले जाया जा रहा था. इतनी बड़ी रकम को गुप्त तरीके से ले जाने का मकसद क्या था? क्या यह किसी गैरकानूनी गतिविधि से जुड़ा हुआ धन है?
Location :
Kozhikode,Kozhikode,Kerala