क्या JDU से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं ईशान किशन के पिता प्रणब पांडे?

5 hours ago

Last Updated:May 04, 2025, 13:53 IST

Bihar Politics: बिहार के लाल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी ईशान किशन ने अपने हुनर से क्रिकेट के मैदान में अलग पहचान बना ली है. अब उनके पिता भी राजनीति के मैदान में अपनी अलग पहचान बनाने लिए स कूद पड़े हैं. दरअस...और पढ़ें

क्या JDU से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं ईशान किशन के पिता प्रणब पांडे?

सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में ईशान किशन के पिता प्रणब पांडे को अहम जिम्मेदारी मिली.

हाइलाइट्स

ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडे बने जेडीयू के राजनीतिक सलाहकार.प्रणव पांडे नीतीश कुमार के काम से प्रभावित हैं और नई जिम्मेदारी से उत्साहित.जरूरत पड़ने पर ईशान किशन भी चुनाव प्रचार में मदद कर सकते हैं-प्रणब पांडे.

पटना. भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे बीते वर्ष 27 अक्तूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल-यूनाइटेड में शामिल हुए थे. तब जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि हम सब मिलकर बिहार को आगे बढ़ाएंगे.अब पार्टी में प्रणब पांडे को अहम जिम्मेदारी मिली है और अब उनको जेडीयू की राजनीतिक सलाहकार की टीम में जगह मिल गई है.उन्होंने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा कि नई जिम्मेवारी मिलने से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अगर जरूरत पड़ी तो ईशान किशन भी उनके लिए और उनकी राजनीतिक पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

दरअसल, ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडे के जेडीयू में शामिल हुए आठ महीने से अधिक हो थे, मगर अब जेडीयू ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है. जेडीयू ने पार्टी को राजनीतिक सुझाव देने वाली महत्वपूर्ण कमिटी में जगह देते हुए राजनीतिक सलाहकार बनाया है. राजनीतिक सलाहकार बनने के बाद प्रणव पांडे बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने न्यूज़ 18 से बातचीत में आने वाले समय में अपनी राजनीतिक पारी को लेकर महत्वपूर्ण बातें कही हैं.प्रणव पांडे ने कहा, पार्टी ने एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है जिसे पूरा करने के लिए मैं कोई कोर कसर नहीं छोड़ूगा. मैंने जब से राजनीति में रुचि लिया हूं नीतीश जी के काम को देख मैं बेहद प्रभावित हुआ हूं. यही वजह है की जब मैंने तय किया कि राजनीति में आगे बढ़ूंगा और तब जेडीयू मे शामिल हुआ.अब मुझे जिम्मेदारी भी मिल गई है जिसे मुझे पूरा करना है.

प्रणव पांडे बोले-जेडीयू के लिए चुनाव प्रचार कर सकते हैं ईशान किशन
प्रणव पांडे कहते हैं कि नीतीश जी के कार्यों को जनता के बीच ले जाना है जिसे लेकर मुझे अधिक से अधिक से जनता से जुड़ना है. वहीं, उनसे जब पूछा गया कि क्या आने वाले समय में चुनाव भी लड़ने का इरादा है, तब उन्होंने कहा कि ये सब पार्टी को तय करना है मैं तो एक छोटा सा सिपाही हूं, पार्टी से जो भी जिम्मेदारी मिलेगी पूरी ईमानदारी से उसका पालन करूंगा. वहीं, उन्होंने कहा कि ईशान किशन को राजनीति से कुछ ज़्यादा लगाव नहीं है, लेकिन जब मैं राजनीति में आ गया हूं तो वह भी उत्साहित है. अगर क्रिकेट से उसे फुर्सत मिली तो चुनाव के वक्त वो जेडीयू के लिए चुनाव प्रचार भी कर सकता है. प्रणब पांडे ने कहा कि मेरे परिवार के लोग भी चाहते हैं कि जैसे मेरे बच्चे अपने करियर में आगे बढ़े हैं, वैसे मैं भी राजनीति में आगे बढूं. इसमें मेरे परिवार का पूरा सहयोग मिल रहा है, खास कर ईशान किशन का.

homebihar

क्या JDU से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं ईशान किशन के पिता प्रणब पांडे?

Read Full Article at Source