आसमान या समंदर, क्या है PM मोदी और CM अब्दुल्ला की इस 'ब्लू जैकेट' का मैसेज?

6 hours ago

Last Updated:May 04, 2025, 05:16 IST

PM Modi Omar Abdullah: पीएम नरेंद्र मोदी और उमर अब्दुल्ला की मुलाकात पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पहली बार हुई है. इस हमले में 26 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. भारत ने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहर...और पढ़ें

आसमान या समंदर, क्या है PM मोदी और CM अब्दुल्ला की इस 'ब्लू जैकेट' का चक्कर?

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

हाइलाइट्स

पीएम मोदी और उमर अब्दुल्ला ने नई दिल्ली में मुलाकात की.दोनों नेताओं ने जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात पर गंभीर चर्चा की.पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सेना अलर्ट पर है.

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी और उमर अब्दुल्ला के बीच यह पहली बैठक थी. वैसे तो यह मुलाकात पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा रणनीति पर चर्चा के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है. लेकिन इस दौरान सभी की निगाहें पीएम मोदी और उमर अब्दुल्ला की ‘ब्लू जैकेट’ पर ठहर गईं. इसके बाद तो सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए.

सबसे पहले स्मिता प्रकाश ने समाचार एजेंसी एएनआई के ‘एक्स’ पोस्ट ‘पीएम मोदी से मिले उमर अब्दुल्ला’ के साथ लिखा, ‘ब्लू वॉटर के कलर की जैकेट. हम्म… संयोग या संकेत?’ इसके बाद तो जैसे इस तरह के कमेंट्स की बाढ़ ही आ गई. सभी अपने-अपने तरीके से अनुमान लगाने लगे. एक अन्य यूजर PB09 ने कहा, ‘ऐसा महसूस होता है जैसे पूरे देश में एक ही मानसिकता हावी हो रही है.’ एक यूजर डॉ. भारत बोस ने कहा, ‘ब्लू वॉटर नेवी…’ एक ने कहा, ‘यह संकेत दे रहा है कि ब्लू कलर का बम मारेंगे.’ किसी ने लिखा, ‘कलर कोड… आसमान या समंदर.’ तो एक ने कहा, ‘लग रहा है नौसेना पहला कदम उठाएगी. कुछ ब्लू होने वाला है.’

एक यूजर ने दोनों नेताओं के ड्रेस को नौसेना और वायु सेना से भी जोड़ दिया. AvirupM42 ने लिखा, ‘100% सिग्नल, लेकिन यह धोखा भी हो सकता है. वायुसेना और नौसेना के पास नीला रंग है लेकिन सेना के पास नहीं. ढेर सारे दिमागी खेल.’ सुयोग नाम के यूजर ने लिखा, ‘कुछ बड़ा होने वाला है.’ इसी तरह से फाजिल खान ने कहा, ‘यह तस्वीर क्या सिग्नल दे रही है… ऑपरेशन ब्लू…’ ‘एक्स’ यूजर मृदुल शर्मा ने कहा, ‘यह संकेत दे रहा है कि भारत का एक्शन वॉटर फ्रंट से हो सकता है.’ millenniacarta नाम के यूजर ने कहा, ‘एयरफोर्स भी नीला रंग पहनती है! क्या कोई हवाई हमला हो सकता है. या ब्लू रंग पानी को रिप्रजेंट करता है, हम्म्म…’

गौरतलब है कि पहलगाम हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी, जिनमें एक विदेशी नागरिक सहति अधिकांश टूरिस्ट थे. इस भीषण हमले में आतंकियों ने पीड़ितों को धर्म के आधार पर अलग किया और फिर निर्दयता से गोलियों से भून दिया. यह घटना अनंतनाग में स्थित पहलगाम के पर्यटन स्थल बैसरन घाटी में हुई थी. प्रधानमंत्री आवास पर हुई यह बैठक करीब 30 मिनट चली.

सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं ने जम्मू-कश्मीर की वर्तमान स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था और भविष्य में इस तरह के हमलों को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा की. हालांकि बैठक के बाद कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया, लेकिन माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने शांति व्यवस्था बनाए रखने और पीड़ितों को न्याय दिलाने पर जोर दिया.

प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि इस कायराना हमले के पीछे जो भी लोग हैं, चाहे वे आतंकवादी हों, उनके हैंडलर हों या उन्हें समर्थन देने वाले, उन्हें जमीन के आखिरी छोर तक ढूंढकर सजा दी जाएगी. प्रधानमंत्री ने देश की सेना को “ऑपरेशनल फ्री हैंड” दे दिया है, ताकि वह इस हमले का माकूल जवाब दे सके. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री के साथ 40 मिनट लंबी बैठक की थी. इस बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) ने देश की सैन्य तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी थी.

भारत ने पाकिस्तान पर कूटनीतिक दबाव भी बढ़ा दिया है. अब सभी डाक सेवाएं पाकिस्तान के साथ बंद कर दी गई हैं. इसके अलावा अटारी-वाघा सीमा बंद कर दी गई है, सिंधु जल संधि को निलंबित किया गया है और सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हाल ही में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ श्रीनगर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने सेना को पहलगाम हमले के गुनहगारों के खिलाफ “पूर्ण बल” के इस्तेमाल की अनुमति दी.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

आसमान या समंदर, क्या है PM मोदी और CM अब्दुल्ला की इस 'ब्लू जैकेट' का चक्कर?

Read Full Article at Source