Last Updated:May 03, 2025, 23:14 IST
Pahalgam Terrorist Attack Update: एनआईए को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की मौत की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. लोकल्स से पूछताछ के दौरान एनआईए को पता चला कि एक चायवाले ने घटनास्थान पर करीब 15 ...और पढ़ें

पहलगाम आतंंकी हमले की जांच एनआईए कर रही है. (News18)
Pahalgam Terrorist Attack Update: पहलागाम आतंकी हमले की जांच कर रही एनआईए की जांच के दायरे में एक ऐसा शख्स आया है, जिसने इस नरसंहार से 15 दिन पहले ही वहां अपनी दुकान खोली थी. वो लगातार वहां अपनी दुकान पर पर्यटकों को चाय बेच रहा था लेकिन घटना के दिन उसकी दूकान बंद थी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार जांच एजेंसी इस शख्स से कड़ाई से पूछताछ कर रही है. अपनी जांच के दौरान सभी एनआईए पहलगाम में इस पर्यटक स्थल पर 100 से भी ज्यादा स्थानीय लोगों से पूछताछ कर चुकी है. इसी दौरान केंद्रीय एजेंसी को उस व्यक्ति के बारे में पता चला, जिसने घटना वाले दिन अपनी दुकान नहीं खोली थी. एक सूत्र ने कहा, “अब, केंद्रीय एजेंसियों और एनआईए के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं और कुछ सुराग हासिल करने के लिए उसके इंटरनेट प्रोटोकॉल डिटेल रिकॉर्ड की भी जांच कर रहे हैं.” पहलगाम हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से भारत और पाकिस्तान के बची तनाव भी अपने चरम पर है.