Last Updated:May 03, 2025, 18:53 IST
Cash Limit in India : क्या आपको पता है कि घर में कितना पैसा कैश में रखा जा सकता है. इनकम टैक्स कानून के तहत आपको कितनी रकम कैश में रखने की इजाजत है और इस कानून को तोड़ने पर कितना जुर्माना लगाया जा सकता है.

इनकम टैक्स के तहत घर पर कितना कैश रख सकते हैं.
हाइलाइट्स
घर में कैश रखने की कोई कानूनी सीमा नहीं है.कैश का सोर्स वैलिड होना चाहिए और ITR में शामिल करें.अघोषित आय पर 78% तक जुर्माना लग सकता है.नई दिल्ली. सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार कैश यानी नकदी में लेनदेन पर ही होता है. यही वजह है कि मोदी सरकार ने कैश ट्रांजेक्शन की लिमिट तय करने के साथ डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है. बैंक में नकदी जमा करने से लेकर जमीन खरीदने में भुगतान और आपसी लेनदेन तक में कैश की लिमिट तय की जा चुकी है. ऐसे में सवाल उठता है कि घर में कैश रखने की क्या लिमिट है. क्या आपको पता है कि आप अपने घर में कितना पैसा कैश में रख सकते हैं.
इनकम टैक्स कानून के तहत घर में कैश रखने को लेकर भी नियम बना हुआ है. ऐसे में हर व्यक्ति को यह जानना जरूरी है कि अपने पास कैश रखने की क्या लिमिट है. अगर इस नियम का पालन नहीं किया जाता है तो इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी आपका पैसा जब्त करने के साथ ही पेनाल्टी और ब्याज भी लगा सकते हैं. लिहाजा सभी के लिए यह जानने की जरूरत है कि इनकम टैक्स कानून के तहत घर में कैश रखने की क्या लिमिट है.
क्या है कैश रखने की लिमिट
इनकम टैक्स कानून के मुताबिक, आप अपने घर में कितनी भी राशि रख सकते हैं. इस पर कोई कानूनी प्रतिबंध नहीं है. आयकर विभाग ने कैश रखने के लिए कोई लिमिट भी तय नहीं की है. घर में कैश कितना भी रख सकते हैं, लेकिन इसका सोर्स वैलिड होना चाहिए. साथ ही आप कैश की रकम को आईटीआर में भी शामिल करें तो बेहतर होगा, ताकि इसके सोर्स को लेकर कोई भी पूछताछ हो तो आप इसका स्पष्ट जवाब दे सकें.
सोर्स वैलिड नहीं तो भारी जुर्माना
इनकम टैक्स की धारा 68 से 69बी तक उन संपत्तियों और इनकम के बारे में बताती हैं, जिनका खुलासा नहीं किया जा सकता है. अगर आपके पास कोई पैसा पाया जाता है और आप उसके सोर्स को लेकर सही जानकारी नहीं दे सकते हैं तो फिर उसे अघोषित आय माना जा सकता है. ऐसे मामलों में टैक्स अधिकारी संबंधित व्यक्ति पर भारी टैक्स और जुर्माना लगा सकते हैं. जुर्माने की यह राशि कुल अघोषित आय का 78 फीसदी तक हो सकता है. मसलन, अगर आपके पास 1 करोड़ की अघोषित इनकम है तो इस पर 78 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है.
किस तरह की सावधानी रखनी जरूरी
अगर आप बिजनेस करते हैं तो आपके कैशबुक और अकाउंट बुक में मैचिंग होनी चाहिए. कोई भी ऐसी रकम जो आप अपने घर में रख रहे हैं, उसकी कमाई और बचत से जुड़े ऑफिशियल डॉक्यूमेंट जरूर होने चाहिए. इस लिहाज से देखा जाए तो भारत में कैश घर में रखना कानून की नजर में कोई गुनाह नहीं है, लेकिन इसकी जवाबदेही जरूरी है. अगर आपने यह रकम ईमानदारी से कमाई है तो फिर चिंता की कोई बात नहीं है और आपकी जवाबदेही ही सबसे बड़ी सुरक्षा है.
Location :
New Delhi,Delhi