भारत हमला कर ही दे तो बेहतर...PM शहबाज-सेनाध्यक्ष के खिलाफ पाकिस्तानियों में क्यों है गुस्सा

13 hours ago

India Pakistan News in Hindi: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान पर जवाबी सैन्य कार्रवाई का मंसूबा बना रहा है,लेकिन पाकिस्तानी सरकार और सेना को उनके देश में ही समर्थन नहीं मिल रहा है. पाकिस्तानी अवाम ही उनके खिलाफ गुस्से से भरी बैठी है. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट बताती है कि पाकिस्तानी जनता किस कदर पीएम शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर से खार खाए बैठी है, लेकिन उन्हें बस उखाड़ फेंकने का मौका नहीं मिल रहा. पाकिस्तान के तमाम जवाब जवान तो खिसियाहट में यह भी कह रहे हैं कि भारत हमला कर ही दे तो ठीक है. 

आटा-चावल के दाम आसमान पर
रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी जनता महंगाई, लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था, सरकार और सेना में चल रही उठापटक से ऊब चुके हैं. वो रोटी-पानी, कपड़ा और मकान के लिए तरस रहे हैं. आटा-दाल चावल के दाम आसमान छू रहे हैं. 21 साल के पाकिस्तानी छात्र तहसीन का कहना है कि जनता  बेरोजगारी-महंगाई और हिंसा के बीच भारत के हमले का खतरा झेल रही है. हम जंग नहीं बल्कि अमन-चैन चाहते हैं. लेकिन हमने ये मुसीबत खुद मोल ली है.

बुलेट नहीं ब्रेड चाहिए
एक अन्य छात्र इनामुल्ला ने कहा कि हमें बुलेट नहीं ब्रेड चाहिए, आर्थिक हालातों और सियासी अस्थिरता से हालात पहले ही बिगड़े हैं. उसने कहा कि सरकार ने हमें लूटा है. पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ और सेनाध्यक्ष जनरल मुनीर अवाम का भरोसा जीतने को हर जतन कर रहे हैं, लेकिन हकीकत से वाकिफ जनता उन पर भरोसा करने को कतई राजी नहीं है.

सोशल मीडिया पर मजाक बनी सरकार
पाकिस्तानी सरकार और सेना का जनता सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिये मजाक बना रही है. जंग नहीं रोजगार दो और गोली नहीं रोटी चाहिए के नारे बुलंद किए जा रहे हैं.

पाकिस्तानी फौज की साख जमीन पर
संकट के समय भी साख कायम रखने वाली पाकिस्तानी फौज भी अब जनता का भरोसा खो चुकी है. इमरान खान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने और जेल में ठूंसने से जनता बेहद नाराज है. इमरान का अभी भी काफी सपोर्ट है. पीओके की 40 साल की सादिया बीबी घर के पास बंकर बनाने में जुटी हैं, ताकि अपने बच्चों को गोलाबारी से बचाया जा सके.पाकिस्तान की नई पीढ़ी देश से बाहर निकलने को बेताब है, ताकि वो अपने सपने को पूरा कर सकें.31 साल की जारा खान ने कहा, यहां जिंदगी बदतर है, जिस देश में खाने-पीने को न हो, वहां जंग के लिए छाती पीटना मूर्खतापूर्ण है. यहां परिवार और बच्चे पालना बेहद मुश्किल है.

पीओके में सन्नाटा पसरा
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के पूर्व सांसद आलिया हमजा का कहना है कि जनता के भरोसे के बिना सेना युद्ध नहीं जीत सकती. उन्हें जनता खासकर युवाओं का भरोसा जीतना होगा.  भारत के हमले के डर के बीच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सन्नाटा है. नीलम घाटी, केरन जैसे टूरिस्ट प्लेस पर पर्यटक नहीं नजर आ रहे हैं.पर्यटक ऐसे तनाव भरे माहौल में पीओके नहीं चाहते. उन्हें डर है कि जंग शुरू होते ही वो वहां फंस न जाएंगे. 

Read Full Article at Source