पहलगाम, पाकिस्तान, सर्जिकल स्ट्राइक... कांग्रेस में राहुल की कोई नहीं सुन रहा?

13 hours ago

Last Updated:May 03, 2025, 09:19 IST

Congress on Pahalgam Attack : पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर के लोगों में अब भी खूब गुस्सा देखा जा रहा है. भारत ने साफ कर दिया है कि इस नरसंहार के गुनहगारों से चुन-चुनकर बदला लिया जाएगा. भारत के हमले क...और पढ़ें

पहलगाम, पाकिस्तान, सर्जिकल स्ट्राइक... कांग्रेस में राहुल की कोई नहीं सुन रहा?

हाइलाइट्स

पहलगाम हमले पर देशभर में गुस्सा है.भारत ने पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई की तैयारी की.चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों के नरंसहार के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 27 पर्यटकों को मार डाला था. इस हमले को लेकर देशभर में खूब गुस्सा देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह सहित सरकार के तमाम सीनियर मंत्री यह साफ कर चुके हैं कि इस हमले के गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा और उनसे चुन-चुनकर हिसाब लिया जाएगा. भारत सरकार ने इसके बाद सिंधु जल संधि को ठंडे बस्ते में डालकर और पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करके उन्हें वापस भेजने जैसे कड़े कदम उठाए. हालांकि इसके बाद भी ऐसा माना जा रहा है कि भारत पहलगाम का बदला लेने के लिए पाकिस्तान पर कोई बड़ा सैन्य एक्शन लेने की तैयारी में हैं. भारत के हमले के डर पाकिस्तान की हवाइयां उड़ी हुई हैं, लेकिन दूसरी तरफ भारत में ही कई विपक्षी इस मुद्दे पर सरकार को बार-बार घेर रहे हैं.

पहलगाम हमले के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने साफ किया वह इस मामले में सरकार के हर कदम पर साथ खड़े हैं. उधर कांग्रेस भी साफ कर चुकी है कि पहलगाम का बदला लेने के लिए मोदी सरकार सख्त एक्शन ले, उनकी पार्टी का पूरा समर्थन रहेगा. हालांकि उसी कांग्रेस के कुछ नेता ऐसे नेता जो बाज़ नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला पंजाब से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी का है, जिन्होंने 2019 की सर्जिकल स्ट्राइक पर ही सवाल खड़े कर दिए. इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज और महाराष्ट्र के पूर्व नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने पहलगाम को लेकर ऐसे बयान दिए, जिससे विवाद गर्मा गया. इन कांग्रेस नेताओं के बयानों से ऐसा लग रहा है कि पार्टी में राहुल गांधी की ही कोई सुन नहीं रहा.

‘कहीं नहीं दिखी सर्जिकल स्ट्राइक’
दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने 2019 की सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए. चन्नी ने कहा, ‘हमारे देश में आकर कोई बम गिरे, पता नहीं चलेगा. कहते हैं कि पाकिस्तान में हमने सर्जिकल स्ट्राइक की थी. कुछ नहीं हुआ, कहीं नहीं दिखी सर्जिकल स्ट्राइक, किसी को पता नहीं चला.’

चन्नी ने पहलगाम हमले के बाद सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की, लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर उनके बयान ने विवाद खड़ा कर दिया. यहां गौर करने वाली बात यह भी थी कि चन्नी जब सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे थे, तब सचिन पायलट, जयराम रमेश और भूपेश बघेल जैसे वरिष्ठ नेता भी बगल में बैठे थे. उनकी चुप्पी मानो चन्नी के बयान पर मौन सहमित जैसी थी.

‘पाकिस्तान की बात मानें’
इससे पहले जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के नेता सैफुद्दीन सोज ने भी एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा, ‘अगर पाकिस्तान कहता है कि वह पहलगाम हमले में शामिल नहीं था, तो भारत को इसे अभी के लिए मान लेना चाहिए और जांच आगे बढ़ानी चाहिए.’ बीजेपी ने इसे ‘पाकिस्तान परस्ती’ करार दिया. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘सोज जैसे नेता कांग्रेस का असली चेहरा दिखाते हैं. वे हमेशा आतंकवाद पर नरम रुख अपनाते हैं.’

अपने नेताओं के इन बयानों से कांग्रेस बैकफुट पर आ गई. पार्टी नेतृत्व ने अपने नेताओं को पहलगाम हमले पर संवेदनशीलता बरतने की हिदायत दी. कांग्रेस ने कहा, ‘हमारी पार्टी आतंकवाद के खिलाफ है और हम भारत की सेना का सम्मान करते हैं. कुछ नेताओं के बयानों को गलत समझा गया है.’ हालांकि बीजेपी ने इसे ‘दिखावा’ करार देते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास पाकिस्तान समर्थक बयानों से भरा है.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

पहलगाम, पाकिस्तान, सर्जिकल स्ट्राइक... कांग्रेस में राहुल की कोई नहीं सुन रहा?

Read Full Article at Source