4 दिन तक दिल्ली में बारिश, कई राज्यों में गरज तड़प के साथ बौछारें, IMD अलर्ट

12 hours ago

Last Updated:May 03, 2025, 06:13 IST

Weather Report: शुक्रवार दिल्ली के लिए काफी शानदार रहा. तेज-आंधी तूफान के साथ बारिश से मौसम सुहाना हो गया. एक दो जगह छिंटपुट को नजरंदाज कर दें तो कल का मौसम काफी शानदार था. लगभग 10 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में...और पढ़ें

4 दिन तक दिल्ली में बारिश, कई राज्यों में गरज तड़प के साथ बौछारें, IMD अलर्ट

4 दिनों तक बारिश दौर जारी रहेगा.

Weather Report: एक पश्चिमी विक्षोभ जो कि एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में पंजाब, पश्चिमी हरियाणा और उत्तरी राजस्थान पर एक्टिव है. वही, राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश और बांग्लादेश तक एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक ट्रफ लाइन गुजरने की वह से देश के मौसमी प्रणाली में बदलाव आया है. मौसम विभाग ने पूर्वी भारत में 3 से मई और उत्तर पश्चिमी भारत में 6 मई तक बारिश और आंधी तूफान का दौर रह सकता है.

स्काईमेट वेदर ने मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए बता कि अगले 24 घंटे के दौरान, केरल, लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश व गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और धूल भरी आंधी की संभावना है.

यहां बारिश की संभाववना
वहीं, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और छत्तीसगढ़ में बिजली चमकने, गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से तेज बारिश हो सकती है. अंडमान व निकोबार द्वीप, तेलंगाना, विदर्भ, आंध्र प्रदेश और दक्षिण कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी हल्की से तेज वर्षा की संभावना है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज बौछारें हो सकती हैं, जिससे 1-2 स्थानों पर भूस्खलन और मिट्टी धंसने की घटनाएं हो सकती हैं.

आईएमडी का पूर्वानुमान
बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में आज यानी कि 3 मई तक बारिश और आंधी तूफान का दौर रह सकता है. 5 मई तक मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से 60 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवा चलने के साथ छिटपुट भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल में विशाल गंगा के मैदान, झारखंड, 04 मई तक बिहार और 03 और 04 मई तक ओडिशा में भारी बारिश होने की संभावना है.

उत्तर-पश्चिम भारत में भी गरज, बिजली और 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की हवा के साथ छिटपुट से लेकर तेज वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि 03 मई यानी कि शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से तूफानी हवाएं चलने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में 6 मई तक गरज के साथ छींटे पड़ने, बिजली गिरने और 40-60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर 05 मई तक धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

4 दिन तक दिल्ली में बारिश, कई राज्यों में गरज तड़प के साथ बौछारें, IMD अलर्ट

Read Full Article at Source