रांची एयरपोर्ट से 170 यात्रियों के साथ उड़ान को तैयार था विमान, तभी कुछ ऐसा...

16 hours ago

Last Updated:May 03, 2025, 14:58 IST

Ranchi Airport News: रांची एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस IX 1103 विमान उड़ान भरने के लिए तैयार था. तभी अचानक ही SOP के तहत विमान को ग्राउंडेड किया गया. दरअसल, ऐसी गड़बड़ी सामने आई थी की हड़बड़ी मच गई. आइये ज...और पढ़ें

रांची एयरपोर्ट से 170 यात्रियों के साथ उड़ान को तैयार था विमान, तभी कुछ ऐसा...

रांची एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान का इमरजेंसी गेट खुला, बड़ा हादसा टाला गया.

हाइलाइट्स

रांची एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान का इमरजेंसी गेट खुला मिला.तकनीकी जांच के बाद विमान ने 105 यात्रियों संग दिल्ली के लिए उड़ान भरी.SOP के तहत कुछ यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से रांची से दिल्ली भेज दिया गया.

रांची. सफर के मामले में विमान सेवा को अति संवेदनशील के साथ-साथ बेहद सुरक्षित भी माना गया है. आप अक्सर देखते होंगे कि विमान के टेक ऑफ और सुरक्षित लैंडिंग के समय ज्यादातर यात्री एक बार ईश्वर का धन्यवाद जरूर करते हैं. ऐसे में जब कोई बड़ी घटना होने से बच जाए तो फिर ईश्वर को धन्यवाद करने के साथ-साथ उस सिस्टम का भी धन्यवाद जरूर करना चाहिए जो समय रहते किसी अनहोनी से जान बचा दे. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक ऐसी ही घटना घटी. घड़ी में उस वक्त दोपहर के 1.55 बजे थे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्स का विमान 170 यात्रियों के साथ उड़ान भरने को बिल्कुल तैयार था. लेकिन, इसी बीच विमान के अंदर क्रू मेंबर ने कुछ ऐसा देखा कि उनके होश उड़ गए.

एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली रांची दिल्ली एयर इंडिया एक्सप्रेस  IX 1103 विमान के अंदर की इमरजेंसी गेट खुली पाई गई. आपातकालीन गेट हल्का खुला देखकर क्रू मेंबर के सदस्यों ने इसकी जानकारी तुरंत विमान के पायलट को दी. पायलट ने तुरंत समय रहते इसकी जानकारी एयरपोर्ट के तकनीकी विभाग से साझा किया. इसके बाद दिल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले ही विमान को ग्राउंडेड कर दिया गया.दरअसल, विमान में तकनीकी गड़बड़ी को लेकर SOP का पालन किया जाता है. इसके तहत रांची दिल्ली विमान को तुरंत ग्राउंडेड करने का आदेश दिया गया.

एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान का इमरजेंसी गेट कैसे खुला?
एयर इंडिया एक्सप्रेस के सूत्रों के मुताबिक इमरजेंसी गेट कैसे खुला? किसने खोला, किन परिस्थितियों में खुला? इसकी जानकारी फिलहाल नहीं हो पाई है. इसके बाद तुरंत ही तकनीकी टीम ने इमरजेंसी गेट को बंद करने के साथ-साथ पूरे विमान की तकनीकी रूप से जांच की. जांच के बाद शाम 5.10 बजे विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी.हालांकि, SOP के तहत विमान में यात्रियों की संख्या कम कर दी गई और विमान ने 105 यात्रियों के साथ रांची एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरी. हालांकि कुछ यात्रियों को दूसरे फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना किया गया.

Location :

Ranchi,Jharkhand

homejharkhand

रांची एयरपोर्ट से 170 यात्रियों के साथ उड़ान को तैयार था विमान, तभी कुछ ऐसा...

Read Full Article at Source