हरियाणाः हैवानियत की हद पारें, छात्र से दरिंदगी, प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा

12 hours ago

Last Updated:May 03, 2025, 06:32 IST

Hisar Crime: हिसार के हांसी में चार युवकों ने एक छात्र के साथ दरिंदगी की, वीडियो बनाई और धमकी दी. आरोपियों ने 14,500 रुपये भी छीन लिए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

हरियाणाः हैवानियत की हद पारें, छात्र से दरिंदगी, प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा

पुलिस को दी गई शिकायत में युवक ने बताया कि 26 अप्रैल को उसके पड़ोसी का फोन आया और उसे ऑफिस आने के लिए कहा.

हिसार. हिसार जिले के हांसी शहर की एक कॉलोनी में चार युवकों ने एक छात्र के साथ दरिंदगी की. आरोपियों ने युवक की वीडियो भी बना ली और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे और परिवार को जान से मार देंगे. जाते-जाते आरोपियों ने युवक से करीब 14,500 रुपये भी छीन लिए. जब पीड़ित कई दिनों तक घर से बाहर नहीं निकला तो परिवार ने उससे पूछा, तब उसने सारी बात बता दी. परिवार ने शहर थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने चार लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस को दी गई शिकायत में युवक ने बताया कि 26 अप्रैल को उसके पड़ोसी का फोन आया और उसे ऑफिस आने के लिए कहा. उसने बताया कि वह हिसार कॉलेज में था. जब वह कॉलेज से घर आया तो उसके पिता ने उसे 14,500 रुपये नरेश पंसारी को देने के लिए कहा. जब वह पैसे लेकर आरोपित युवक के ऑफिस पहुंचा तो थोड़ी देर बाद वहां पर आरोपी युवक आ गया और आते ही मारपीट करने लगा. थोड़ी देर बाद तीन और युवक वहां आ गए. आरोपियों ने ऑफिस का गेट लॉक कर दिया और उसके कपड़े उतरवाकर मारपीट करने लगे और वीडियो भी बनाने लगे.

पुलिस को दी शिकायत में युवक ने कहा कि तीन युवकों ने उसे नीचे गिरा लिया और एक युवक ने उसके गुदा (प्राइवेट पार्ट) में डंडा डाल दिया. पीड़ित युवक का कहना है कि आरोपी पलाश से उसकी चमड़ी खींचते रहे. वहीं एक आरोपी ने अपना प्राइवेट पार्ट पीड़ित युवक के मुंह में भी डाल दिया. साथ ही इस पूरे मामले की वीडियो भी बना ली. आरोपियों ने युवक को धमकी दी कि अगर उसने इस बात का कहीं जिक्र किया तो उसकी यह वीडियो वायरल कर देंगे. जिससे वह कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगा. आरोपियों ने पीड़ित का फोन भी तोड़ दिया और परिजनों को मारने की धमकी दी.

चार लोगों के खिलाफ शिकायत मिली

इस मामले में शहर थाना एसएचओ सदानंद का कहना है कि उन्हें युवक की तरफ से यह शिकायत मिली कि उसके साथ मारपीट और गलत काम किया गया है. चार लोगों के खिलाफ शिकायत मिली है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. तफ्तीश के बाद मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी. पुलिस ने BNS की धारा 127 (2), 115 (2), 75, 3(5) के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

Location :

Hisar,Hisar,Haryana

homeharyana

हरियाणाः हैवानियत की हद पारें, छात्र से दरिंदगी, प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा

Read Full Article at Source