नई दिल्ली (Offbeat Career Options After 12th Arts). यूपी, बिहार, उत्तराखंड समेत कई स्टेट बोर्ड रिजल्ट जारी हो चुके हैं. कुछ दिनों में सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025, झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2025, एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 भी घोषित कर दिए जाएंगे. आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद स्टूडेंट्स ऑफबीट करियर ऑप्शंस एक्सप्लोर कर सकते हैं. जो स्टूडेंट्स पारंपरिक रास्तों से हटकर कुछ क्रिएटिव करना चाहते हैं, उनके लिए ये ऑप्शंस शानदार हैं.
12वीं पास स्टूडेंट्स अपनी रुचि और स्किल्स के आधार पर बेस्ट ऑफबीट कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. किसी भी विषय में सिर्फ बीए की डिग्री लेने के बाद नौकरी मिल पाना आसान नहीं है. लेकिन अगर आप उसके बदले में किसी क्रिएटिव कोर्स में एडमिशन लेते हैं तो करियर बना पाना ज्यादा आसान हो जाएगा. आर्ट्स कोर्स के विषयों में क्रिएटिविटी के लिए ज्यादा जगह होती है. जानिए 12वीं आर्ट्स से करने वालों के लिए बेस्ट ऑफबीट करियर ऑप्शन.
1- ट्रैवल ब्लॉगर/व्लॉगर
अगर आपको घूमने का शौक है और इसी में करियर बनाना चाहते हैं तो यात्रा के अपने अनुभवों को ब्लॉग, वीडियो या सोशल मीडिया के जरिए दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं.
स्किल्स: लेखन, वीडियो एडिटिंग, फोटोग्राफी, स्टोरीटेलिंग.
करियर ऑप्शन: डिजिटल मार्केटिंग या कंटेंट राइटिंग का डिप्लोमा करें. इंस्टाग्राम, यूट्यूब या ब्लॉग पर काम शुरू करें.
सैलरी: स्पॉन्सरशिप, विज्ञापन और सहयोग से लाखों रुपये कमा सकते हैं.
लाभ: स्वतंत्रता और दुनिया घूमने का मौका.
यह भी पढ़ें- हर महीने 7 लाख सैलरी, डॉक्टर-इंजीनियर से ज्यादा होगी कमाई
2- एथिकल हैकर
इन दिनों साइबर अटैक्स बहुत आम हो गए हैं. साइबर सिक्योरिटी में सिस्टम की कमजोरियों को ढूंढकर उन्हें सुरक्षित करना एक अच्छा करियर ऑप्शन है.
स्किल्स: बेसिक प्रोग्रामिंग, नेटवर्किंग.
करियर ऑप्शन: सर्टिफाइड एथिकल हैकिंग (CEH) या साइबर सिक्योरिटी में डिप्लोमा.
सैलरी: शुरुआत में 4-8 लाख प्रति वर्ष, अनुभव के साथ 20 लाख+.
लाभ: टेक्निकल क्षेत्र में हाई डिमांड.
3- पेट ग्रूमर/पेट साइकोलॉजिस्ट
अगर आपको पालतू जानवरों से प्यार है और उनके लिए कुछ करना चाहते हैं तो यह बेहतरीन करियर ऑप्शन है. इसमें पालतू जानवरों की देखभाल, ग्रूमिंग और उनके व्यवहार को समझना आना चाहिए.
स्किल्स: जानवरों से प्यार, धैर्य, बेसिक ट्रेनिंग.
करियर ऑप्शन: पेट ग्रूमिंग या एनिमल बिहेवियर में सर्टिफिकेट कोर्स.
सैलरी: 3-10 लाख सालाना, इंडिपेंडेंट बिजनेस से ज्यादा.
लाभ: जानवरों के साथ काम करने का मजा और फ्लेक्सिबिलिटी.
4- कंटेंट क्रिएटर (पॉडकास्ट/यूट्यूब)
पॉडकास्ट, यूट्यूब या टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म पर कंटेंट बनाना काफी लोकप्रिय हो रहा है. इसमें अच्छी कमाई की जा सकती है.
स्किल्स: स्क्रिप्ट राइटिंग, एडिटिंग, कम्युनिकेशन.
करियर ऑप्शन: डिजिटल मार्केटिंग या वीडियो प्रोडक्शन में शॉर्ट-टर्म कोर्स.
सैलरी: शुरुआत में 1-5 लाख, लोकप्रियता के साथ करोड़ों.
लाभ: क्रिएटिव एक्सप्रेशन और ग्लोबल रीच.
यह भी पढ़ें- नीट यूजी परीक्षा में करना है टॉप? मान लें एक्सपर्ट की बात, मिलेंगे फुल मार्क्स
5- म्यूजिक थेरेपिस्ट
एक थेरेपिस्ट का काम संगीत के जरिए मेंटल और इमोशनल हेल्थ को बेहतर करना है. म्यूजिक थेरेपिस्ट की कई सेक्टर्स में डिमांड है.
स्किल्स: संगीत का ज्ञान, मनोविज्ञान में रुचि.
करियर ऑप्शन: म्यूजिक थेरेपी में डिप्लोमा या सर्टिफिकेशन.
सैलरी: 3-8 लाख प्रति वर्ष, निजी प्रैक्टिस से अधिक.
लाभ: लोगों की मदद करने का संतोष.
6- सस्टेनेबल डिजाइनर
अब लोग ग्लोबल वॉर्मिंग और पर्यावरण से जुड़ी चीजों के प्रति सचेत हो रहे हैं. पर्यावरण के अनुकूल फैशन, इंटीरियर या प्रोडक्ट डिजाइन में करियर बना सकते हैं.
स्किल्स: रचनात्मकता, पर्यावरण के प्रति जागरूकता.
करियर ऑप्शन: सस्टेनेबल डिजाइन या फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा.
सैलरी: 4-12 लाख सालाना, ब्रांड के साथ अधिक.
लाभ: पर्यावरण संरक्षण में योगदान.
7- फूड स्टाइलिस्ट/फूड ब्लॉगर
खाने की प्रस्तुति को आकर्षक बनाना या फूड ब्लॉगिंग करना अब करियर ऑप्शन के तौर पर उभर कर सामने आ रहा है.
स्किल्स: फोटोग्राफी, खाना पकाने की कला, लेखन.
करियर ऑप्शन: फूड स्टाइलिंग या डिजिटल मार्केटिंग में कोर्स.
सैलरी: 2-10 लाख प्रति वर्ष, स्पॉन्सरशिप से अधिक कमाई.
लाभ: बोरियत नहीं होगी.
8- लैंडस्केप फोटोग्राफर
प्रकृति, शहरों या संस्कृति की तस्वीरें खींचने जैसी स्किल को भी करियर ऑप्शन के तौर पर एक्सप्लोर कर सकते हैं.
स्किल्स: फोटोग्राफी, एडिटिंग, धैर्य.
करियर ऑप्शन: फोटोग्राफी में डिप्लोमा या ऑनलाइन कोर्स.
सैलरी: 3-15 लाख प्रति वर्ष, फ्रीलांसिंग से अधिक.
लाभ: यात्रा और रचनात्मक स्वतंत्रता.
यह भी पढ़ें- मेडिकल के 5 सबसे कठिन कोर्स, मुश्किल से मिलती है डिग्री, लग जाते हैं कई साल
9- क्राफ्ट्स आर्टिसन
हैंडमेड प्रोडक्ट्स, जैसे पॉटरी, टेक्सटाइल या जूलरी बनाने का शौक है तो खुद को ब्रांड के तौर पर डेवलप कर सकते हैं.
स्किल्स: हस्तकला, डिजाइन.
करियर ऑप्शन: क्राफ्ट डिजाइन में डिप्लोमा या लोकल ट्रेनिंग.
कमाई: 2-8 लाख प्रति वर्ष, ई-कॉमर्स से अधिक.
लाभ: पारंपरिक कला को बढ़ावा देना.
10- सांस्कृतिक टूअर गाइड
पर्यटकों को ऐतिहासिक या सांस्कृतिक स्थलों की जानकारी देना भी एक करियर ऑप्शन है. अगर आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी हैं तो इसमें करियर बना सकते हैं.
स्किल्स: इतिहास का ज्ञान, कम्युनिकेशन, विदेशी भाषा की जानकारी.
करियर ऑप्शन: टूरिज्म या फॉरेन लैंग्वेज में डिप्लोमा.
आय: 3-10 लाख प्रति वर्ष, सीजनल कमाई अतिरिक्त.
लाभ: यात्रा और लोगों से जुड़ने का अवसर.
काम की बात
जुनून का पालन करें: ऐसा क्षेत्र चुनें, जिसमें आपकी रुचि हो.
स्किल्स डेवलप करें: छोटे कोर्स, इंटर्नशिप या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (जैसे Coursera, Udemy) से स्किल्स डेवलप कर सकते हैं.
नेटवर्किंग: सोशल मीडिया और प्रोफेशनल्स से जुड़कर अवसर तलाशें.
धैर्य: ऑफबीट करियर में स्टेबिलिटी आने में समय लग सकता है.
इन करियर ऑप्शंस के साथ आर्ट्स स्टूडेंट्स अपनी क्रिएटिविटी और पर्सनैलिटी को नई ऊंचाइयों तक लेकर जा सकते हैं, साथ ही समाज में अनोखा योगदान भी दे सकते हैं.