Chile and Argentina Earthquake: चिली में भयानक भूकंप के झटके, 7.3 मांपी गई तीव्रता

12 hours ago
Chile and Argentina Earthquake: चिली में भयानक भूकंप के झटके, 7.3 मांपी गई तीव्रता

Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

trendingNow12739996

Chile and Argentina Earthquake: चिली और अर्जेंटीना में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह झटके 7.3 मेग्निट्यूड के था. भूकंप के कई हैरान कर देने वाले वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Written By  Tahir Kamran|Last Updated: May 02, 2025, 07:56 PM IST

 चिली में भयानक भूकंप के झटके, 7.3 मांपी गई तीव्रता

Chile and Argentina Earthquake: चिली और अर्जेंटीना से इस समय की बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि इन दोनों जगहों पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह झटके 7.3 मेग्निट्यूड के था. भूकंप के कई हैरान कर देने वाले वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हालांकि अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है. 

खबर अपडेट की जा रही है.

;
Read Full Article at Source