UGC का बड़ा कदम, KIIT मामले की जांच के लिए बनाई समिति, जानें कौन हैं अध्यक्ष

12 hours ago

Last Updated:May 02, 2025, 22:56 IST

UGC Committee: भुवनेश्वर के KIIT विश्वविद्यालय में छात्रों की आत्महत्या की घटनाओं को देखते हुए UGC ने एक जांच समिति बनाई है. इस समिति के अध्यक्ष इग्नू के पूर्व कुलपति को बनाया गया है.

UGC का बड़ा कदम, KIIT मामले की जांच के लिए बनाई समिति, जानें कौन हैं अध्यक्ष

UGC ने KIIT मामले पर एक समिति गठित की है.

UGC Committee: भुवनेश्वर स्थित कीट (KIIT) विश्वविद्यालय में हाल ही में सामने आए छात्रों की आत्महत्या के मामलों ने सभी को चिंतित कर दिया है. इन दुखद घटनाओं की गंभीरता को समझते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने एक तथ्य-जांच समिति (Fact-Finding Committee) का गठन किया है, जिसका उद्देश्य इन मामलों की तह तक जाकर कारणों की जांच करना और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस सुझाव देना है.

इस समिति की अध्यक्षता इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के पूर्व कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव को सौंपी गई है. शिक्षा के क्षेत्र में उनके अनुभव को देखते हुए यह जिम्मेदारी उन्हें दी गई है.

जांच का दायरा और उद्देश्य
समिति न केवल इन आत्महत्याओं के पीछे के संभावित कारणों की जांच करेगी, बल्कि यह भी परखेगी कि विश्वविद्यालय ने छात्रों को मानसिक, शैक्षणिक और सामाजिक समर्थन देने के लिए क्या कदम उठाए थे. क्या इन उपायों में कोई कमी थी? क्या छात्रों की समस्याओं को समय रहते नहीं पहचाना गया? ऐसे तमाम सवालों के जवाब तलाशे जाएंगे.

सभी संबंधित पक्षों से बातचीत करेगी समिति
समिति विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों, प्रशासनिक अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों से सीधे बातचीत करेगी ताकि जमीनी स्तर की समस्याएं समझी जा सकें. इसके साथ ही, देशभर के अन्य शिक्षण संस्थानों में अपनाई जा रही प्रभावी और सकारात्मक पहलों का भी अध्ययन किया जाएगा.

UGC का सख्त संदेश: छात्रों की मानसिक सुरक्षा सर्वोपरि
यह कदम स्पष्ट करता है कि यूजीसी छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह संवेदनशील और प्रतिबद्ध है. उम्मीद की जा रही है कि समिति की रिपोर्ट के आधार पर ऐसे ठोस और कारगर उपाय किए जाएंगे, जो शैक्षणिक संस्थानों को छात्रों के लिए और अधिक सुरक्षित और सहायक माहौल प्रदान करने में मदद करेंगे.

ये भी पढ़ें…
यूपी के इस जिले में स्कूलों की टाइमिंग बदली, अब ये होगा समय, जानें यहां डिटेल
CBSE बोर्ड रिजल्ट पर निगाहें टिकीं, cbse.gov.in पर जारी होगा स्कोरकार्ड, देखें पिछले वर्षों में कब आए नतीजे

homecareer

UGC का बड़ा कदम, KIIT मामले की जांच के लिए बनाई समिति, जानें कौन हैं अध्यक्ष

Read Full Article at Source