Last Updated:May 03, 2025, 09:38 IST
NEET UG 2024 Scam: पिछले साल यानी 2024 में नीट यूजी परीक्षा में कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई थीं. तब परीक्षा से लेकर रिजल्ट तक, सबकुछ जांच के घेरे में था. अब एनएमसी ने कई मेडिकल स्टूडेंट्स पर एक्शन लेते हुए उन...और पढ़ें

NEET UG 2024 Scam: नीट यूजी स्कैम से एनटीए पर सवाल उठे थे
हाइलाइट्स
NEET UG 2024 में गड़बड़ी पर 26 MBBS छात्र सस्पेंड.14 छात्रों का एडमिशन रद्द किया गया.NMC ने मेडिकल शिक्षा में पारदर्शिता सुनिश्चित की.नई दिल्ली (NEET UG 2024 Scam). नीट यूजी 2024 परीक्षा में कई तरह के स्कैम हुए थे. नीट यूजी रिजल्ट 2024 पर भी सवाल उठे थे. मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया था. नेशनल मेडिकल कमीशन ने नीट यूजी 2024 परीक्षा में पाई गई गड़बड़ियों को गंभीरता से लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है. आयोग ने मेडिकल शिक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उन स्टूडेंट्स पर सख्त कदम उठाए हैं, जो परीक्षा प्रक्रिया में अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गए थे.
NMC ने संबंधित मेडिकल कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों को निर्देश जारी किया है कि वे 26 MBBS स्टूडेंट्स को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करें. इनकी पहचान एक इंटरनल जांच के बाद हुई थी. उसमें सामने आया कि इन्होंने परीक्षा में अनैतिक गतिविधियों का सहारा लिया था. इतना ही नहीं, आयोग ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए हुए नए दाखिलों की भी समीक्षा की. जांच में पाया गया कि 14 अन्य स्टूडेंट्स ने भी नीट यूजी 2024 परीक्षा में अनुचित तरीके अपनाए थे. इनके एडमिशन कैंसिल कर दिए गए हैं.
बढ़ेगी पारदर्शिता और ईमानदारी
नेशनल मेडिकल कमीशन ने बयान में कहा कि मेडिकल एजुकेशन देश की सबसे ज़िम्मेदार और संवेदनशील शाखाओं में से एक है. इसमें नैतिक मूल्यों और ईमानदारी की अहम भूमिका होती है. अगर किसी स्टूडेंट की नींव ही अनुचित साधनों से रखी जाती है तो भविष्य में वह समाज के लिए खतरा बन सकता है. ऐसे में मेडिकल प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखना आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.
यह भी पढ़ें- मेडिकल के 5 सबसे कठिन कोर्स, मुश्किल से मिलती है डिग्री, लग जाते हैं कई साल
सख्ती से लागू होंगे नियम
नेशनल मेडिकल कमिशन ने यह भी दोहराया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी, फर्जीवाड़े या पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रवेश परीक्षा में सख्त निगरानी रखी जाएगी. जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. इसके लिए विशेष निगरानी तंत्र और डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम को मजबूत किया जा रहा है. इससे भविष्य में नीट यूजी 2024 जैसे स्कैम से बचने में मदद मिलेगी और सिस्टम को एकदम ट्रांसपेरेंट बनाया जा सकेगा.
सबके लिए जारी की चेतावनी
नीट यूजी 2025 परीक्षा कल यानी 04 मई 2025 को है. ऐसे में एनटीए और एनएमसी के अधिकारी पिछले साल जैसी गलतियों से बचने की तैयारी कर रहे हैं. NMC ने मेडिकल स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे किसी भी तरह के शॉर्टकट या गलत माध्यम का सहारा न लें. नकल, सॉल्वर गैंग, फर्जी दस्तावेज़ और अन्य अनुचित उपाय न सिर्फ करियर को बर्बाद कर सकते हैं, बल्कि कानूनी मुसीबत में भी डाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें- नीट यूजी परीक्षा में करना है टॉप? मान लें एक्सपर्ट की बात, मिलेंगे फुल मार्क्स