Last Updated:May 03, 2025, 10:06 IST
Panchkula Snake Vide: हरियाणा के पंचकूला में एक शख्स को सांप ने काट लिया तो फिर वह उसे अस्पताल लेकर पहुंच गया. यह सब देखकर डॉक्टर भी दंग रहे गए. शख्स की हालत ठीक है

हरियाणा के पंचकूला में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया.
पंचकूला. हरियाणा के पंचकूला में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां पर सांप के काटने के बाद व्यक्ति उस सांप को लेकर अस्पताल पहुंच गया, जिसे देखकर डॉक्टर भी रह गए दंग. बाद में सेक्टर-6 में नागरिक अस्पताल में पीड़ित का इलाज किया गया है.
जानकारी के अनुसार, लियाकत खान (49) नाम का शख्स माजरी चौक खड़क मंगोली के पास गेट-तीन में रहता है. उन्होंने बताया कि सेक्टर-19 में सांप निकलने की सूचना मिली तो उन्होंने सांप को पकड़ लिया. इस दौरान वह सांप को मोरनी टी-प्वाइंट के पास छोड़ने के लिए गए थे. इस दौरान जैसे ही वह सांप को छोड़ रहे थे तो सांप ने उछलकर हाथ में डंक मार दिया. दर्द होने पर उन्होंने सांप को छोड़ दिया और वह रोड की तरफ चला गया. लेकिन इस दौरान सांप गाड़ी के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई. बाद में वह सांप को लेकर अस्पताल आए. डॉक्टर ने उन्हें एंटी वेनम इंजेक्शन दिया और अस्पताल में भर्ती कर लिया. इमरजेंसी में तैनात डॉ. अमरजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित की हालात ठीक है.
हरियाणा: पंचकूला में शख्स को जिस सांप ने काटा, वह उसे लेकर सेक्टर छह के अस्पताल पहुंचा, डॉक्टर भी यह देखकर हैरान रह गए.#snake pic.twitter.com/OwJJXJ5F0m
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) May 3, 2025
व्यक्ति ने डॉक्टर को सांप दिखाते हुए बताया कि इसी सांप ने उसे काटा है, जिससे यह तय करना आसान हो गया कि किस प्रकार का ज़हर शरीर में गया है. डॉक्टरों ने तत्परता दिखाते हुए उसका तुरंत इलाज शुरू किया और फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. अस्पताल में डॉक्टर को सांप दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. जिसमें सांप के काटे जाने के बाद व्यक्ति अस्पताल में सांप लेकर पहुंचा.
Location :
Panchkula,Haryana