Chile and Argentina Earthquake: बुरी तरह हिली अर्जेंटीना-चिली की धरती, 7.4 के भूकंप से कांपे लोग; भयानक सूनामी का खतरा

12 hours ago

Chile and Argentina Earthquake: शुक्रवार को चिली और अर्जेंटीना में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह झटके 7.4 मेग्निट्यूड के थे. भूकंप के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हालांकि अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है. कहा जा रहा है कि सूनामी का बड़ा खतरा है. इसीलिए प्रभावित क्षेत्रों को खाली कराया गया है. चिली के राष्ट्रपति ने भी घरों को खाली करने की अपील की है. 

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) का कहना है कि चिली और अर्जेंटीना के दक्षिणी तटों पर 7.4 तीव्रता का भूकंप आया है. चिली के अधिकारियों ने शुक्रवार को दक्षिण अमेरिकी देश के सुदूर दक्षिण में मैगेलन जलडमरूमध्य के पूरे तटीय भाग के लिए निकासी अलर्ट जारी किया. USGS ने कहा कि भूकंप केप हॉर्न और अंटार्कटिका के बीच ड्रेक पैसेज में सिर्फ 10 किमी (6 मील) की गहराई पर आया.

BREAKING:

7.3 magnitude earthquake hits Argentina’s Drake Passage pic.twitter.com/blWnnkPO5g

— News & Statistics (@News_Statistic) May 2, 2025

सुनामी के खतरे का हवाला देते हुए चिली की राष्ट्रीय आपदा निवारण और प्रतिक्रिया सेवा ने अंटार्कटिक क्षेत्र, मैगलन क्षेत्र के समुद्र तट क्षेत्र को खाली करने का भी आदेश दिया. इसके अलावा अर्जेंटीना ने तुरंत ऐसी ही सुनामी चेतावनी जारी नहीं की. शुरू में किसी तरह के नुकसान या हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.

People seek higher ground as MASSIVE 7.4 earthquake triggers Tsunami alert

Epicenter in Drake Passage, close to southern tip of Argentina & affecting coastal Chile pic.twitter.com/7rMOUYIsb4

— RT (@RT_com) May 2, 2025

चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने एक्स पर कहा,'हम मैगलन के पूरे क्षेत्र में तट को खाली करने का आह्वान कर रहे हैं.' उन्होंने आगे कहा कि किसी भी प्रभाव से निपटने के लिए सभी राज्य संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे.

Llamamos a evacuar borde costero en toda región de Magallanes. En estos momentos nuestro deber es prevenir y hacer caso a autoridades. COGRID regional y nacional están comenzando. Todos los recursos del Estado están a disposición. https://t.co/2qAA3TGEcN

— Gabriel Boric Font (@GabrielBoric) May 2, 2025

सोशल मीडिया पर वीडियो में लोगों को शांत तरीके से खाली करते हुए दिखाया गया है, जबकि बैकग्राउंड में सायरन भई बज रहे हैं. चिली की हाइड्रोग्राफिक और ओशनोग्राफिक सेवा (SHOA) ने अनुमान लगाया है कि आने वाले घंटों में लहरें अंटार्कटिका और चिली के सुदूर दक्षिण में शहरों में स्थित ठिकानों तक पहुंच जाएंगी.

Read Full Article at Source