Last Updated:May 02, 2025, 12:16 IST
Karnataka SSLC Result 2025 Declared: KSEAB ने आज SSLC परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा के लिए शामिल हुए छात्र सीधे इन लिंकों karresults.nic.in या sslc.karnataka.gov.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकत...और पढ़ें

Karnataka SSLC Result 2025 Declared: कर्नाटक बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है.
Karnataka SSLC Result 2025 Declared: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने आज यानी कक्षा 10वीं (SSLC) परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in या sslc.karnataka.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://karresults.nic.in/ के जरिए भी कर्नाटक बोर्ड SSLC का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं. इस वर्ष SSLC बोर्ड परीक्षा 21 मार्च से 4 अप्रैल, 2025 के बीच राज्य भर में आयोजित की गई थी. हजारों छात्र-छात्राओं ने एकल शिफ्ट में आयोजित इन परीक्षाओं में हिस्सा लिया.
Karnataka SSLC Result 2025 ऐसे करें चेक
Karnataka Board की आधिकारिक वेबसाइटों karresults.nic.in या sslc.karnataka.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर “कर्नाटक SSLC रिजल्ट 2025” लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें.
अब नया पेज खुलेगा, जहां छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.
जानकारी सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.
पिछले वर्षों की तुलना में प्रदर्शन
वर्ष 2024 में SSLC परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 73.40% रहा था, जो 2023 के 83.89% और 2022 के 85.13% के मुकाबले काफी कम था. यह दर महामारी से पहले 2019 के 73.70% पास प्रतिशत से भी थोड़ा नीचे रही थी. 2024 में कुल 8.9 लाख छात्रों ने परीक्षा में पंजीकरण कराया था, जिनमें 4.5 लाख लड़के और 4.3 लाख लड़कियां शामिल थीं.
जिन छात्रों को अपने रिजल्ट से संबंधित किसी तरह की समस्या हो, वे KSEAB की आधिकारिक हेल्पलाइन या अपने संबंधित स्कूल से संपर्क कर सकते हैं.