'PoK किसी के बाप का...' फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान वाले बयान पर मांगी माफी

10 hours ago

Last Updated:May 02, 2025, 10:38 IST

Pahalgam Terror Attack Farooq Abdullah Exclusive : फारूक अब्दुल्लाह ने अपने 'PoK किसी के बाप का नहीं' बयान पर माफी मांगी, लेकिन कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर सवाल पूछे जाने पर भड़क गए और इंटरव्यू को गलती बताया.

'PoK किसी के बाप का...' फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान वाले बयान पर मांगी माफी

फारूक अब्दुल्ला ने पीओके को लेकर अपने पुराने बयान पर माफी मांगी है.

हाइलाइट्स

फारूक अब्दुल्ला ने PoK बयान पर माफी मांगी.कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर सवाल पूछे जाने पर भड़के.पहलगाम अटैक के बाद पाक नागरिकों को निष्कासित करने का विरोध.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्लाह एक बार फिर अपने बयानों को लेकर विवादों में घिर गए हैं. न्यूज18 इंडिया के सीनियर एडिटर अमन चोपड़ा को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सीनियर अब्दुल्लाह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर अपने पुराने बयान ‘PoK किसी के बाप का नहीं’ पर माफी मांगी. हालांकि इसी दौरान 1990 के कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर सवाल पूछे जाने पर वह भड़क गए और इंटरव्यू को गलती करार दिया.

फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के पाकिस्तानी नागरिकों को निष्कासित करने के फैसले को अमानवीय बताकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया.

फारूक बोले- शर्मिंदा हूं
इंटरव्यू के दौरान अमन चोपड़ा ने जब फारूक अब्दुल्लाह से उनके पुराने बयान ‘POK किसी के बाप का नहीं’ पर सवाल किया, तो वह बैकफुट पर आ गए. फारूक ने कहा, ‘मैं अपने उस बयान पर शर्मिंदा हूं. यह गलत था, और मुझे इसकी माफी मांगनी चाहिए. मैं उस समय भावनाओं में बह गया था.’

1990 में नरसंहार पर सवाल
भड़के फारूक अब्दुल्लाह#pok #pakistan #FarooqAbdullah @jaspreet_k5 @SabeenaTamang pic.twitter.com/7uh2QD7lBo

— News18 India (@News18India) May 2, 2025

फारूक ने यह बयान 2016 में दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं. उनके पास भी परमाणु बम है. दुर्भाग्य से, वह परमाणु बम हम पर गिरेगा.’ बीजेपी ने उनके इस बयान की कड़ी आलोचना की थी.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

homenation

'PoK किसी के बाप का...' फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान वाले बयान पर मांगी माफी

Read Full Article at Source