युवक की हत्या, एक महीने पहले ही नौकरी करने आया था मनीष, शादी का सपना टूटा

10 hours ago

Last Updated:May 02, 2025, 11:15 IST

Panipat Murder: हरियाणा के पानीपत में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश का युवक यहां पर नौकरी करने के लिए आया था. आरोपी मौके से फरार हो गया है.

युवक की हत्या, एक महीने पहले ही नौकरी करने आया था मनीष, शादी का सपना टूटा

ओल्ड इंडस्ट्रियल थाना पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में रखवाया है.

पानीपत. हरियाणा के पानीपत में यूपी के हरदोई निवासी मनीष कुमार की गंगा राम कॉलोनी में हत्या हो गई. मृतक के सिर पर चोट का निशान मिला है. मनीष एक महीने पहले ही पानीपत आया था. पुलिस को शक है कि उसके साथ रहने वाला साथी हरेन्द्र इस हत्या में शामिल हो सकता है, क्योंकि वह रात से ही फरार है. ओल्ड इंडस्ट्रियल थाना पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में रखवाया है.

मनीष और हरेन्द्र दोनों एक ही फैक्ट्री में काम करते थे. मनीष की शादी के लिए उसका परिवार लड़की देख रहा था.

घटना का पता तब चला जब साथी कर्मचारी मनीष को जगाने के लिए उसके कमरे में पहुंचे. उन्होंने देखा कि मनीष मृत अवस्था में पड़ा है और उसके माथे पर चोट का निशान है, जिससे खून बह रहा था. साथी ने हरेन्द्र को फोन किया, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद हरेन्द्र पर हत्या का शक हुआ और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल भिजवाया और पंचनामा भरवाकर शवगृह में रखवा दिया. मामले की जांच जारी है.

आजाद मास्टर ने बताया कि मृतक का नाम मनीष (28) था और वह यूपी के हरदोई जिले का रहने वाला था. वह एक महीने पहले ही पानीपत आया था और फैक्ट्री में काम करता था. आजाद ने बताया कि जब उन्होंने सुबह मनीष को काम पर जाने के लिए फोन किया, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद आजाद कमरे पर गए और देखा कि मनीष अचेत पड़ा हुआ था. फिर उन्होंने मनीष के पिता को कॉल कर जानकारी दी. फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Location :

Panipat,Panipat,Haryana

homeharyana

युवक की हत्या, एक महीने पहले ही नौकरी करने आया था मनीष, शादी का सपना टूटा

Read Full Article at Source