Last Updated:September 09, 2025, 08:58 IST
Vice President Election 2025: उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 में एनडीए के सी. पी. राधाकृष्णन और विपक्ष के बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला है. आज सुबह 10 बजे से वोटिंग है. एनडीए के पास बहुमत है. नतीजे आज देर शा...और पढ़ें

Vice President Election 2025: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोटिंग और रिजल्ट का दिन है. सीपी राधाकृष्णन या सुदर्शन.. कौन होगा सिकंदर, आज इसका फैसला हो जाएगा. लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य आज यानी मंगलवार को देश के अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान करेंगे. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे समाप्त होगा. आज देर शाम तक नतीजे घोषित होने की उम्मीद है. सी. पी. राधाकृष्णन एनडीए तो बी. सुदर्शन रेड्डी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं. दोनों के बीच सीधा मुकाबला है. चलिए जानते हैं कि इस उपराष्ट्रपति चुनाव में किसका पलड़ा भारी है और कब-कैसे चुनाव होगा.
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी राज्यसभा महासचिव पी. सी. मोदी के अनुसार, मतदान आज संसद भवन के कमरा संख्या एफ-101, वसुधा में होगा. देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में पांच सीटें रिक्त हैं), और 12 मनोनीत सदस्य और लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में एक सीट रिक्त है) शामिल हैं. निर्वाचक मंडल में कुल 788 सदस्य (वर्तमान में 781) हैं.
इस बार दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं. राधाकृष्णन तमिलनाडु से, जबकि रेड्डी तेलंगाना से हैं. संसद के हालिया मानसून सत्र के दौरान जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि उनका कार्यकाल दो साल बचा हुआ था. इनके इस्तीफे के कारण यह चुनाव हो रहा है.
विभिन्न दलों द्वारा दिए गए समर्थन को आधार बनाकर आंकड़ों के लिहाज से देखें तो एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन का पलड़ा भारी है. हालांकि, विपक्ष के उम्मीदवार रेड्डी ने बार-बार यह कहकर अपनी दावेदारी को मजबूत करने का प्रयास किया कि लड़ाई वैचारिक है तथा यह मतदान सिर्फ उपराष्ट्रपति चुनने के लिए नहीं है, बल्कि भारत की भावना के लिए है.
चुनाव से एक दिन पहले सोमवार को विपक्ष के सांसदों ने एकजुटकता प्रकट करते हुए बैठक की थी और ‘मॉक’ (प्रतीकात्मक) मतदान में हिस्सा लिया था ताकि मंगलवार को मतदान के बाद उनका एक-एक वोट वैध करार हो.
विपक्षी सांसदों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि उनका वोट बर्बाद न हो, क्योंकि पिछली बार कुछ वोट अवैध घोषित कर दिए गए थे. इस बीच, राजग ने भी सोमवार को चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए अपने सांसदों की बैठक की थी। उसके सदस्यों ने ‘मॉक’ मतदान में भी भाग लिया था.
781 सदस्यीय निर्वाचक मंडल में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के पास लगभग 427 वोट हैं. यह आवश्यक बहुमत 391 से काफी अधिक है. इस नंबर गेम से लग रहा है कि राधाकृष्णन निर्णायक जीत की ओर अग्रसर हैं. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (11 सांसद) जैसी गैर-भारतीय ब्लॉक पार्टियों का समर्थन एनडीए की स्थिति को और मज़बूत करता है, जबकि बीजू जनता दल (7 सांसद) और भारत राष्ट्र समिति (4 सांसद) ने पुष्टि की है कि वे मतदान से दूर रहेंगे.
अन्य चुनावों में सांसदों को पार्टी के 'व्हिप' का पालन करना होता है, मगर यहां नहीं. उपराष्ट्रपति पद का चुनाव सीक्रेट वोटिंग यानी गुप्त मतदान द्वारा होता है और सदस्यों को निर्देशों का पालन करने की आवश्यकता नहीं होती है. हालांकि, व्यवहार में कुछ ही लोग भटक सकते हैं और इससे, बड़े पैमाने पर क्रॉस-वोटिंग की असंभावित संभावना को छोड़कर एनडीए के उम्मीदवार की आसान जीत सुनिश्चित होनी चाहिए.
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में 781 सदस्य होते हैं. 542 लोकसभा से और 239 राज्यसभा से. उपराष्ट्रपति पद के लिए बहुमत का आंकड़ा 391 है.
संसद के मानसून सत्र के पहले दिन 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति का पद खाली हो गया था. उनके अप्रत्याशित इस्तीफे से उच्च सदन में नेतृत्व का अभाव पैदा हो गया था, जिससे आज का चुनाव विशेष रूप से महत्वपूर्ण हो गया है.
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह एक कड़ा मुकाबला होगा, लेकिन एनडीए को दोनों सदनों की संयुक्त संख्या में बढ़त है। फिर भी, सबकी नजर संभावित क्रॉस-वोटिंग और अंतिम परिणाम पर टिकी है.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 09, 2025, 08:58 IST