Last Updated:November 19, 2025, 21:47 IST
Hyderabad News: हैदराबाद के तोलिचौकी थाने के एसएचओ ने रात के संदिग्ध चार युवकों की गिरफ्तारी की तस्वीरें एक्स पर शेयर कीं, तो ट्रोलिंग का तूफान आ गया. यूजर्स ने इसे लोगों के अधिकारों का उल्लंघन करार दिया. एक यूजर ने पूछा कि क्या लगजरी कार वाले के साथ भी ऐसा ही करते? सोशल मीडिया पर सवालों की बौछार आ गई. SHO की तरफ से इसपर सफाई भी दी गई.
हैदराबाद पुलिस ने अरेस्ट किया. हैदराबाद स्थित तोलिचौकी थाने के बाहर आधी रात को चार लोग घूमते मिले. पुलिस ने उनसे पूछा, “क्या हो गया भाई?” पर सभी चुप रहे. जांच में पता चला कि ये पहले भी कई मामलों में संलिप्त रहे हैं और उनके नाम पर पहले से संदिग्ध रिपोर्ट थी. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से तीन से सात दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया. SHO ने कहा कि उनकी कार्रवाई जनता की सुरक्षा और अपराध रोकने के लिए जरूरी थी. सोशल मीडिया पर मामले ने सुर्खियाँ बटोरी, कुछ लोग पुलिस की कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ सवाल उठा रहे हैं.
‘लगजरी कार वाले के साथ भी ऐसा ही करते’
इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी खुद एसएचओ तोलीचौकी की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी गई. बकायदा चारों युवकों की तस्वीर शेयर की गई. जैसे ही पिक्चर वायरल हुई तो लोगों ने इसपर जमकर ट्रोलिंग की. कुछ लोग इसे पुलिस की अत्यधिक सख्ती बता कर सवाल उठा रहे हैं. अंकी नाम के शख्स ने पूछा कि क्या कोई लगजरी कार में थाने के बाहर खड़ा होता तो भी इसी प्रकार की कार्रवाई होती. जवाब देते हुए SHO ने स्पष्ट किया कि पुलिस का काम केवल सार्वजनिक सुरक्षा और अपराध रोकना है. गिरफ्तार किए गए लोग पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं. उन्हें सही राह पर लाने के लिए काउंसलिंग भी दी जा रही है.
Ever arrested a person in luxury car in midnight ,waiting for update
किस धारा के तहत लिया गया एक्शन
मामले ने इस कदम तूल पकड़ लिया कि कुछ लोगों ने पुलिस से यह तक पूछ डाला कि चलो थाने के बाहर मौजूद लोगों को आपने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है लेकिन कम से कम यह तो बता दो कि इन लोगों पर कौन सी धाराएं लगाई गई हैं. इससे पहले एसएचओ की तरफ से तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया था, ‘चार लोग आधी रात को बिना किसी सही वजह के टोलीचौकी पुलिस स्टेशन की सीमा में घूमते पाए गए, उन पर केस दर्ज किया गया और उन्हें माननीय XII स्पेशल कोर्ट, मनोरंजनी कॉम्प्लेक्स ने तीन से सात दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है.’
Police works for Public Safety and Crime Prevention. The 4 persons already involve in many cases and having Suspect sheet and they are involve in previous cases and they are moving suspiciously. Further given counseling to change them.
मैं रात में टहलने भी नहीं जा सकता?
विनीत नाइक नाम के शख्स ने पूछा कि सर क्या यह मजाक है? क्या मैं बिना किसी वजह के रात में टहलने नहीं जा सकता? इसी तर्ज पर अखंड भारत नाम के हैंडल की तरफ से पूछा गया कि भारत के संविधान के आर्टिकल 19(1)(d) में बताए गए पब्लिक जगहों पर आने-जाने के फंडामेंटल राइट का क्या मतलब है? पब्लिक जगह पर बिना किसी वजह के होना असल में क्या जुर्म है?
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 19, 2025, 21:45 IST

2 hours ago
