Last Updated:November 19, 2025, 19:43 IST
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ‘नेशनवाइड इनोवेशन चैलेंज’ शुरू किया है.नई दिल्ली. केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने पूरे देश के लिए एक बड़ा मौका दिया है. ‘नेशनवाइड इनोवेशन चैलेंज’ शुरू किया है. इसी के साथ संदेश युवाओं-स्टूडेंट्स-स्टार्टअप्स को दिया, ‘अगला बड़ा आविष्कार तुम्हारे दिमाग से निकल सकता है, भारत तुम्हारी सुन रहा है’. पिछले 11 साल में भारत ने विज्ञान के क्षेत्र में जो छलांग लगाई है, उसकी मिसाल दुनिया दे रही है. 6,000 से ज्यादा डीपटेक स्टार्टअप, 14 गुना बड़ी बायो-इकोनॉमी, दोगुना रिसर्च बजट, 8 बिलियन डॉलर का स्पेस सेक्टर और अपना पहला नेशनल क्वांटम मिशन, ये सब बता रहे हैं कि भारत अब टेक्नोलॉजी का नया पावरहाउस बन रहा है.
अब सरकार चाहती है कि ये सफर और तेज हो. इसलिए 6 दिसंबर से शुरू हो रहे इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (IISF 2025) से पहले ये चैलेंज लाया गया है, जिसका थीम है ‘विज्ञान से समृद्धि : आत्मनिर्भर भारत के लिए’. इसमें स्कूल-कॉलेज के बच्चे, स्टार्टअप वाले, किसान, रिसर्चर, आम नागरिक यानी कोई भी शामिल हो सकता है.
बस एक इनोवेशन भेजना है
चाहे एआई हो, क्वांटम टेक्नोलॉजी, स्पेस, बायोटेक, क्लाइमेट सॉल्यूशन, हेल्थकेयर, कृषि या शिक्षा, कोई भी नया आइडिया भेजना है. बस शर्त एक है कि वो कम से कम 1000 लोगों की जिंदगी आसान करने की ताकत रखता हो. पूरा प्रोडक्ट बनाने की जरूरत नहीं, सिर्फ कॉन्सेप्ट, स्केच या छोटा प्रोटोटाइप भी काफी है.
यहां भेजें
MyGov पर: https://www.mygov.in/task/one-innovation-towards-self-reliant-india/ भेजना है. विनर्स को IISF 2025 के मंच पर सम्मान मिलेगा. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह पर्सनली मेंटर करेंगे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 19, 2025, 19:43 IST

1 hour ago
