'खालिस्तानी-गैंगस्टर...', अनमोल पर NIA की दलील, कोर्ट ने दी 11 दिन की कस्‍टडी

1 hour ago

Last Updated:November 19, 2025, 18:51 IST

Anmol Bishnoi : दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की पेशी के दौरान तनाव चरम पर रहा. अमेरिका से प्रत्यर्पित अनमोल को NIA ने गिरफ्तार कर 15 दिन की कस्टडी मांगी, ताकि गैंग फंडिंग, विदेशी कनेक्शन व सुपारी नेटवर्क पर गहन पूछताछ हो. शाम 5 बजे कड़ी सुरक्षा में कोर्ट लाया गया अनमोल वकील से सलाह लेता रहा. NIA ने रिमांड के मजबूत आधार बताए.

'खालिस्तानी-गैंगस्टर...', अनमोल पर NIA की दलील, कोर्ट ने दी 11 दिन की कस्‍टडीएनआईए को अनमोल की कस्‍टडी मिल गई है.

पटियाला हाउस कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद गैंगस्‍टर अनमोल बिश्नोई को 11 दिनों की NIA कस्टडी में भेज दिया गया है. NIA के वकील राहुल त्यागी ने बताया कि बिश्नोई पर गंभीर आरोप हैं और उसकी रिमांड से कई अहम कड़ियां सामने आ सकती हैं. इस मामले में खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टर नेटवर्क का कनेक्शन भी जांच के दायरे में है, जिसे एजेंसी अब खंगालेगी. NIA का मानना है कि बिश्नोई से पूछताछ बड़े सिंडिकेट की संरचना और अंतरराज्यीय नेटवर्क का खुलासा कर सकती है.

एनआईए ने मांगी  थी 15 दिन की कस्‍टडी
एनआईए ने पटियाला हाउस कोर्ट में अनमोल बिश्नोई की भूमिका विस्तार से बताते हुए उसकी 15 दिन की कस्टडी मांगी है. एजेंसी के अनुसार वह सिंडिकेट का 19वां सदस्य है और पूरी गैंग की फंडिंग, ऑपरेशन मॉडल और नेटवर्क को समझने के लिए उसकी कस्टोडियल पूछताछ बेहद जरूरी है. एनआईए का कहना है कि बिश्नोई की पूछताछ से गैंग के और सदस्यों की पहचान हो सकती है. शाम 5 बजे के करीब अनमोल बिश्नोई कोर्टरूम में पहुंचा, जहां वह अपने वकील से बातचीत कर रहा है. एनआईए सूत्रों के मुताबिक उसके खुलासे पूरे नेटवर्क का बड़ा पर्दाफाश करा सकते हैं.

बाबा सिद्दीकी की हत्या का मुख्य आरोपी अनमोल
अनमोल बिश्नोई पर NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल होने का आरोप है. 12 अक्टूबर 2024 की रात बांद्रा में बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े कई लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि अनमोल, शुभम लोंकर और ज़ीशान मोहम्मद अख्तर को वांटेड घोषित किया गया था. मुंबई पुलिस ने इस केस में MCOCA लगाया है और अब अनमोल की भारत वापसी के बाद उसकी कस्टडी की मांग भी की जाएगी.

सलमान के घर पर भी करवाई थी फायरिंग
इसके साथ ही अनमोल बिश्नोई अभिनेता सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुए गोलीकांड में भी वांटेड है. अप्रैल 2024 में हुई इस घटना के बाद पुलिस जांच में अनमोल की भूमिका सामने आई थी. इसके अलावा वह सिद्धू मूसेवाला हत्या में भी संदिग्ध कड़ी के रूप में सामने चुका है. इस घटना में पकड़े गए युवकों से पूछताछ के दौरान अनमोल का नाम सामने आया था. विदेश में बैठे-बैठे उसने सलमान के घर गोलियां चलवाई थी.

मूसेवाला हत्‍याकांड में भी आया नाम
अनमोल बिश्नोई का नाम सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक अहम कड़ी माना जाता है. जांच एजेंसियों के अनुसार, अनमोल कनाडा में बैठकर अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर हमले की साजिश का हिस्सा था. कहा जाता है कि उसने शूटरों को लॉजिस्टिक सपोर्ट, हथियारों की व्यवस्था और टारगेट की मूवमेंट से जुड़ी जानकारी मुहैया कराई. NIA की चार्जशीट में भी उसके डिजिटल चैट, कॉल रिकॉर्ड और विदेशी फंडिंग से जुड़े कई सुराग शामिल हैं. इसी भूमिका के चलते उसे मामले में एक प्रमुख साजिशकर्ता माना जा रहा है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

November 19, 2025, 18:49 IST

homenation

'खालिस्तानी-गैंगस्टर...', अनमोल पर NIA की दलील, कोर्ट ने दी 11 दिन की कस्‍टडी

Read Full Article at Source